
आदरणीय मोदी जी की माताजी के नाम किया नीम का पेड़

खेकड़ा बड़ागांव रेलवे अंडरपास में सुंदर हरे भरे नीम के पेड़ बचाने के लिए सुभाष चंद कश्यप ने मोदी जी की माता जी के नाम कर दिए
जनपद बागपत तहसील खेकड़ा 18 सितंबर 2025,
पूर्व सांसद प्रत्याशी सुभाष चंद कश्यप ने उपजिलाधिकारी महोदय तहसील खेकड़ा को संबोधित एक पत्र, तहसीलदार तहसील खेकड़ा को दिया जिसमें उन्होंने मांग की है कि खेकड़ा कस्बा रेलवे स्टेशन के पास बड़ागांव रेलवे अंडरपास बन रहा है जिसमें कई हरे भरे सुंदर ऑक्सीजन देने वाले छाया देने वाले नीम के पेड़ आ गए। रेलवे विभाग वालों ने जानबूझकर पेड़ के चारों तरफ से मिट्टी की 10 से 15 फीट खुदाई करा दी। जिसकी वजह से ये पेड़ कभी भी गिर सकते हैं। वर्तमान में नीम के पेड़ की मिट्टी बरसात में बहजाने की वजह से पेड़ की जड़े साफ-साफ दिखाई दे रही है। ये पेड़ कभी भी गिर सकते है।
पूर्व सांसद प्रत्याशी सुभाष चंद कश्यप ने बताया कि अगर इन नीम के पेड़ को रिप्लांट यानी रेलवे अंडरपास से से दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो यह पेड़ खुद ही गिर जाएंगे।
उन्होंने बताया कि ये नीम के पेड़ बहुत ही सुंदर है अच्छे हैं हरे भरे हैं ऑक्सीजन देने वाले हैं और इतने बड़े पेड़ कई सालों का होते है। लेकिन रेलवे विभाग शायद यही सोच रहा होगा कि ये नीम के पेड़ खुद ही जमीन पर गिर जाए, सुख जाए और इनका दोस रेलवे विभाग पर ना लगे।
इन पेड़ को बचाने के लिए सुभाष चंद कश्यप ने एक पेड़ माता जी के नाम की तर्ज पर ये पेड़ आदरणीय मोदी जी की माता जी के नाम कर दिए हैं। अगर ये पेड़ गिरे तो आदरणीय मोदी जी संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब जरूर करेंगे ।
सुभाष चंद कश्यप ने बताया कि अगर ये नीम के पेड़ गिर गए तो इन नीम के पेड़ की जगह एक बार फिर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
निवेदक
सुभाष चंद कश्यप
पूर्व सांसद प्रत्याशी
बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय
मोबाइल नंबर 9837749557
18 सितंबर2025