जिलाधिकारी महोदया जनपद बागपत से हरे नीम के पेड़ बचाने के लिए गुहार लगाते सुभाष चंद कश्यप पूर्व सांसद प्रत्याशी बगपत लोकसभा

जिलाधिकारी महोदय जनपद बागपत से तहसील खेकड़ा में संपूर्ण समाधान दिवस मैं मिलकर जनता की समस्याओं को लेकर बातचीत करते सुभाष चंद कश्यप पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय
खेकड़ा 20 सितंबर 2025

संपूर्ण समाधान दिवस में पूर्व सांसद प्रत्याशी सुभाष चंद कश्यप ने जनता की कई समस्या रखी। सबसे पहले खेकड़ा रेलवे स्टेशन के पास बड़ा गांव रेलवे अंडरपास में तीन नीम के हरे पेड़ के चारों तरफ से रेलवे विभाग ने जानबुझकर मिट्टी हटा ली जिससे कि यह पेड़ खुद ही जमीन पर गिर जाए और इनका दोष रेलवे विभाग पर ना लगे।

सुभाष चंद कश्यप ने इन हरे नीम के पेड़ को आदरणीय मोदी जी की माता जी के नाम कर दिए हैं। फिर भी इन पेड़ को हटाकर दूसरी जगह नहीं लगाया। अब बार-बार अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में भी इन हरे नीम के पेड़ बड़ागांव अंडरपास से हटाकर दूसरी जगह रिप्लांट करने के लिए बात रखी।

दूसरी सबसे गंभीर समस्या बीएसएनल टावर पिछले डेढ़ साल से बीएसएनएल अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन खेकड़ा के सामने खोल कर रखा हुआ है जिसकी कई बार खड़ा करने के लिए शिकायत भी की थी बीएसएनएल के अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया था कि 6 महीने में बीएसएनल का टावर खड़ा कर देंगे लेकिन लगभग डेढ़ साल हो चुका धरना प्रदर्शन भी कई बार हो चुके बीएसएनएल अधिकारियों को बार-बार पत्र भी लिखे जा चुके। सीडीओ श्रीवास्तव साहब को भी लगभग 1 वर्ष पूर्व संपूर्ण समाधान दिवस में बीएसएनएल टावर को ठीक करने की शिकायत की थी परंतु आज तक भी खेकड़ा कस्बे में खेकड़ा रेलवे स्टेशन के सामने बीएसएनल टावर बीएसएनएल अधिकारियों के द्वारा सीडीओ बागपत के आदेश निर्देश के बाद भी बीएसएनएल टावर अधिकारियों ने खड़ा नहीं किया।
संपूर्ण समाधान दिवस में पूर्व सांसद प्रत्याशी सुभाष चंद कश्यप ने एक बार फिर जिलाधिकारी महोदय से व्यक्तिगत मिलकर बीएसएनएल टावर को खड़ा करने का आग्रह किया कि बीएसएनल 5G सर्विस देने की बात करता है 5G सर्विस का पैसा लेता है लेकिन 2GB खेकड़ा कस्बा और आसपास के लोगों को बीएसएनएल की 2G सर्विस नहीं मिल पाती।
सुभाष चंद कश्यप ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही बीएसएनल का टावर खड़ा नहीं किया गया और सिग्नल ठीक नहीं किए गए तो मजबूरी में बीएसएनएल दफ्तर खेकड़ा रेलवे स्टेशन के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

2 दिन पूर्व हरे नीम के पेड़ बचाने के लिए तहसीलदार खेकड़ा से गुहार लगाते सुभाष चंद्र कश्यप पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय
निवेदक
सुभाष चंद कश्यप
पूर्व सांसद प्रत्याशी
बागपत लोकसभा 2014 निर्दलीय 983774 9557
20 सितंबर 2025