जनपद बागपत 20 सितंबर 2025

21 सितंबर 2025 प्रातः 10:00 बजे अति पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक जन जागरण यात्रा बागपत जनपद, कस्बा खेकड़ा पाठशाला 709b नेशनल हाईवे, बस स्टैंड पुलिस चौकी से पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर बागपत जनपद कांग्रेस जिला अध्यक्ष लव कश्यप के नेतृत्व में तमाम दर्जनों कांग्रेसी द्वारा माल्या अर्पण कर अपनी अपनी बाइक स्कूटी कार ट्रैक्टर ट्रॉली ई रिक्शा यानी अपने वहां से चलेंगे। यह अति पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक जन जागरण यात्रा बागपत जनपद के ही गांव ककड़ीपुर के पास पुलिस चौकी पर समाप्त होगी।

अति पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक जन जागरण यात्रा का प्रारंभ रूट खेकड़ा पाठशाला से शुरू होकर मवीकला कट्टा काठा बागपत सिसाना गुफा वाले बाबा जी मंदिर सरूरपुर टोडी बडोली बड़ौत बावली किशनपुर बिराल ककड़ीपुर पुलिस चौकी पर समाप्त होगी।

यात्रा में शामिल होने वाले सभी कांग्रेस अनुशासन में रहेंगे अनुशासन में चलेंगे । किसी भी आने जाने वाले को दिक्कत ना हो इसका भी पूरा ख्याल सभी कांग्रेसी रखेंगे।

संबंधित अधिकारियों पुलिस प्रशासन को सभी थाना अध्यक्ष को भी लिखित में और व्हाट्सएप के माध्यम से भी सूचित किया जा चुका है।

आप सभी सम्मानित अधिकारियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि यात्रा की सुरक्षा यातायात व्यवस्था आदि की व्यवस्था करवाने की कृपा करें आपकी बड़ी कृपा होगी।

और सभी पत्रकार भाइ बहनों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस यात्रा की निशुल्क कवरेज करने की कृपा करें।

निवेदक
रूबी कश्यप
जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी जनपद बागपत
पूर्व सांसद प्रत्याशी बागपत लोकसभा 2019 व 2024
79069 84078, 20 सितंबर 2025
