Spread the love

पारंपरिक कारीगरों को स्वरोजगार की राह से जोड़ स्वावलंबी बना रही विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, जनपद में 4650 लोगों को मिला लाभ

बागपत, 17 सितम्बर 2025 – विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित ऋण एवं टूल किट वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बागपत कलेक्ट्रेट सभागार में बड़े उत्साहपूर्वक देखा गया।लाइव प्रसारण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने दो दिवसीय ‘विश्वकर्मा एक्सपो-2025’ का उद्घाटन किया और एमएसएमई क्षेत्र के लिये एक लाख 32 हजार करोड़ रुपये का ऋण तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 12 हजार हस्तशिल्पकारों और कारीगरों को ‘टूलकिट’ तथा 111 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित किये।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प का जिक्र करते हुए कहा, बहुत सारे लोगों बहुत सारे लोगों को लगता होगा कि क्या यह संभव है लेकिन मैं कहता हूं, हां यह संभव है। हम भारतीयों के लिए यह संभव है क्योंकि आज से 300 वर्ष पहले भारत विकसित देश था। दुनिया की अर्थव्यवस्था में उसका योगदान 25 प्रतिशत से अधिक हुआ करता था. दुनिया की नंबर एक की अर्थव्यवस्था भारत की हुआ करती थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त भारत को विकसित देश बनाने में सिर्फ कृषि क्षेत्र का ही योगदान नहीं था, बल्कि औद्योगिक व्यवस्था की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका थी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की कि परंपरागत 11 कारीगर ट्रेड्स के साथ अब 12 नए ट्रेड्स को जोड़ा गया है। इनमें मोबाइल रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स रिपेयरिंग, इलेक्ट्रिकल गुड्स रिपेयरिंग, प्लंबर, कंप्यूटर रिपेयरिंग, सोलर पैनल रिपेयरिंग, डिजिटल फोटोग्राफी, ब्यूटी एंड वेलनेस सहित अन्य शामिल हैं। योगी ने कहा कि इन नए क्षेत्रों को जोड़कर युवाओं को आत्मनिर्भरता, आधुनिक तकनीक और वैश्विक बाजार से जोड़ा जाएगा। सरकार का लक्ष्य युवाओं को नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनाना है।

लाइव प्रसारण कार्यक्रम उपरांत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 50 लाभार्थियों को स्वरोजगार स्थापित करने हेतु टूल किट एवं आर्थिक सहायता वितरित की।कार्यक्रम में युवा उद्यमी दीपक कुमार को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत सैलून शॉप खोलने के लिए एक लाख रुपए का ऋण वितरण किया गया।

इस अवसर पर सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने अपने संबोधन में कहा कि आज का युवा देश का सबसे बड़ा संसाधन है। उन्होंने सभी लाभार्थियों को स्वावलंबी बनने, समाज के आर्थिक विकास में भागीदारी करने और अपने हुनर के माध्यम से परिवार व समाज को सशक्त बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विशेष रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य ही इस योजना का केंद्रबिंदु है, ताकि वे सामाजिक सुरक्षा एवं सम्मान के साथ आगे बढ़ सकें।

कार्यक्रम में कुमारी रीता, शालू, निशा रानी, प्रीति देवी सहित अन्य लाभार्थियों को आवश्यक ट्रेड किट प्रदान की गई, जिससे वे अपने-अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकें। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 2018 से वित्तीय वर्ष 2024-25 तक जनपद बागपत के कुल 4650 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।

आवेदन करने के लिए पात्र व्यक्ति को उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है, आयु 18 वर्ष या अधिक होनी चाहिए, तथा वह दर्जी, धोबी, मोची, राजमिस्त्री जैसे पारंपरिक ट्रेड में कार्यरत हो। इस योजना हेतु ऑनलाइन पोर्टल diupmsme.upsdc.gov.in के माध्यम से आवेदन किया जाता है। योजना का उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता देना नहीं है, बल्कि प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को व्यवसायिक दक्षता प्रदान कर उनके आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त करना भी है।

इस प्रकार की योजनाएं समाज के कमजोर वर्ग विशेषकर महिलाएं, युवा एवं पिछड़े तबकों को सशक्त बनाकर उन्हें स्वरोजगार स्थापित करने का अवसर प्रदान करती हैं। यह प्रयास देश में रोजगार सृजन, सामाजिक न्याय और आर्थिक समानता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी सहित आदि उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×