बागपत 17 सितम्बर 2025-नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी आदेश/निर्देश के क्रम में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, कृष्ण कुमार भडाना के निर्देशानुसार पालिका सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, संदीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 17 सितंबर, 2025 को स्वच्छता चैंपियन व स्वच्छ मोहल्ला समिति के सहयोग से स्वछता ही सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छोत्सव मे स्वच्छता की भागीदारी यमुना पक्का घाट पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया है और नगरवासियों को स्वच्छता की भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया। इसमें स्वच्छ भारत मिशन सह प्रभारी, श्री आदित्य नारायण, कार्यवाहक सफाई नायक, श्री सुदेश कुमार, एवं निकाय के अन्य समस्त कर्मचारी गण आदि शामिल रहे हैं।
*सूचना विभाग बागपत*