अधिकारियों को दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
बागपत, 17 सितम्बर 2025 — आज विकास भवन सभागार में किसान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए किसानों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कृषकों की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा समाधान की सूचना शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराई जाए। बैठक में किसानों ने बिजली, सिंचाई, खाद एवं बीज की उपलब्धता, फसल बीमा तथा मुआवज़े से जुड़ी विभिन्न समस्याएँ रखीं। जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, विद्युत विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि किसानों की प्राथमिक समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ हल करें और उन्हें अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत