Spread the love

विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत आमजन ने दिए अपने सुझाव, आगंतुकों को खूब मिली योजनाओं की जानकारी

02 अक्तूबर तक आयोजित सेवा पर्व प्रदर्शनी में विकसित होते प्रदेश की झलक देख सकेंगे लोग

सैकड़ों लोगों को वितरित की गई संदेश पत्रिका, सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने खूब ली सेल्फी

बागपत, 17 सितंबर 2025 – सेवा पर्व के पावन अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग बागपत द्वारा विकास भवन में आयोजित विशेष प्रदर्शनी ने जनपदवासियों का भरपूर ध्यान आकर्षित किया है। यह प्रदर्शनी आज 17 सितंबर से प्रारंभ होकर 02 अक्तूबर तक चल रही है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित करना है।

इस भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन औद्योगिक विकास एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री जसवंत सिंह सैनी ने किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तीकरण, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र से जुड़ी तमाम योजनाओं की विस्तृत जानकारी रोचक पोस्टरों के माध्यम से दी जा रही है।

जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने बताया कि यह प्रदर्शनी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होगी जिसमें 25 सितंबर को दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर विशेष कार्यकम होंगे। इस विशेष प्रदर्शनी में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थी, युवा, किसान, महिलाएं सभी आकर योजनाओं की जानकारी ले सकते है एवं विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट हेतु अपने सुझाव भी दे सकते है। प्रदर्शनी में प्रत्येक कॉर्नर पर योजनाओं की भरपूर जानकारी दी गई है। यहां आकर लोग विकसित बनने की ओर अग्रसर भारत की जीवंत तस्वीर देख सकेंगे और निश्चित ही एक मजबूत प्रेरणा लेकर लौटेंगे।

विशेष आकर्षण बना “समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान का स्टॉल, जहाँ राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार के सहयोग से आगंतुकों ने विकसित उत्तर प्रदेश के लिए अपने सुझाव ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराए। प्रदर्शनी में स्थापित सेल्फी प्वाइंट ने विशेष रूप से युवाओं को खूब लुभाया। बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं, किसान और विद्यार्थी इस सेल्फी प्वाइंट पर अपनी तस्वीरें लेकर जागरूकता अभियान का संदेश सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं।

प्रदर्शनी में आने वाले आगंतुकों के लिए क्विज प्रतियोगिताएं और संवादात्मक गतिविधियाँ भी आयोजित की जा रही हैं, जिससे लोगों की रुचि बनी रहे। साथ ही हर दिन सैकड़ों आगंतुकों को सूचना विभाग की “संदेश” पत्रिका वितरित की जा रही है, जिससे योजनाओं की व्यापक जानकारी जन-जन तक पहुंच रही है। यह प्रदर्शनी आने वाले दिनों में भी जनहितकारी रूप में युवाओं, किसानों, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बनी रहेगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अस्मिता लाल, पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व पंकज वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

सूचना विभाग, बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×