Spread the love

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने उद्यमियों से किया आग्रह – ‘समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश अभियान’ में सुझाव भेजें

स्वच्छता, सुरक्षा और सुविधा के साथ औद्योगिक क्षेत्र को बेहतर बनाने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

बागपत, 15 सितंबर 2025 – जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु एवं निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं का अनुश्रवण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने उद्यमियों से अपील की कि वे ‘समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश अभियान’ में अपने सुझाव अवश्य भेजें, ताकि जनपद के विकास में भी उनका योगदान शामिल हो। उन्होंने बताया कि उद्यमी किसी भी क्षेत्र से जुड़े अपने सुझाव अभियान के तहत ऑनलाइन माध्यम से समर्थ पोर्टल पर दर्ज करा सकते है जिसके माध्यम से सरकार द्वारा विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट में सुझावों को अपनाया जाएगा।

बैठक में बताया गया कि निवेश मित्र योजना के तहत कुल 1383 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 1181 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। बैठक में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र बागपत में वाहनों की अधिक गति नियंत्रण हेतु ब्रेकर लगाए जाने की समस्या पहले भी उठाई गई थी। इस पर विभाग ने समयबद्ध कार्यवाही करते हुए 4 स्थानों पर गति रोधक ब्रेकर स्थापित कर दिए हैं जिसको लेकर उद्यमियों ने आभार व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध पार्किंग के रूप में खड़े बड़े वाहनों की समस्या को लेकर एआरटीओ और सीओ ट्रैफिक को विशेष टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।

उद्योगों के कुछ प्लॉटों पर ग्रामीणों द्वारा रोजाना कूड़ा फेंकने की शिकायत के समाधान के लिए भी ठोस कदम उठाए गए। संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए और खाली प्लॉट पर पौधा रोपण करके बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें साफ निर्देश लिखा जाएगा कि कृपया यहाँ कूड़ा न डालें। साथ ही, पंचायत विभाग को भी साफ सफाई सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

औद्योगिक क्षेत्र की प्रवेश द्वार पर से गुजर रही 33,000 लाइन को शिफ्ट करने हेतु विद्युत विभाग द्वारा सर्वेक्षण कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, प्रशासनिक भवन की छत पुरानी होने से बारिश के दौरान हो रही लीकेज की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

विशेष रूप से अमूल प्लांट के लिए सभी संबंधित विभागों से अनापत्ति पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। इसके साथ ही, सीएम युवा उद्यमी योजना में चयनित उद्योगों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए भी सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और योजना के प्रचार प्रसार पर विशेष जोर दिया गया।

बैठक में उद्यमियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में एटीएम की मांग भी प्रमुखता से रखी गई, जिससे स्थानीय उद्योगपति सुविधा का लाभ उठा सकें। बैंकों को भी निर्देशित किया गया कि वे अपनी शाखाओं में विभिन्न वित्तीय योजनाओं की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि उद्यमियों को वित्तीय सहयोग सहज रूप से मिल सके।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×