Spread the love

अधिकारियों को मिलेगी अद्यतन जानकारी, स्टेट रिसोर्स पर्सन करेंगे मार्गदर्शन, ऑनलाइन आरटीआई आवेदनों के निस्तारण में आएगी तेजी

बागपत, 04 सितम्बर 2025 — माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्राथमिकता वाले सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 एवं जनहित गारन्टी अधिनियम, 2011 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु मण्डल एवं जनपद स्तर पर तैनात अधिकारियों को अद्यतन जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में यह प्रशिक्षण कार्यशाला आगामी 08 अक्टूबर, 2025 को मेरठ मण्डल मुख्यालय पर प्रस्तावित है। कार्यक्रम मध्यान्ह 12 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा, जिसमें मेरठ मण्डल के सभी जनपदों से जन सूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय प्राधिकारी तथा पदाभिहित अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों को RTI ऑनलाइन पोर्टल https://rtionline.up.gov.in के सुचारु संचालन, ऑनलाइन आवेदनों एवं प्रथम अपीलों के निस्तारण की प्रक्रिया, तथा अधिनियमों के विभिन्न प्रावधानों की बारीकियों से अवगत कराना है।

राज्य स्तर पर नामित स्टेट रिसोर्स पर्सन व टीम हेड RTI ऑनलाइन, उत्तर प्रदेश शासन डॉ. राहुल सिंह द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। साथ ही, जनहित गारंटी अधिनियम के स्टेट नोडल अधिकारी व मुख्य निरीक्षक राजकीय कार्यालय प्रयागराज भी विशेष प्रस्तुतीकरण देंगे। पोर्टल संचालन से सम्बन्धित तकनीकी पहलुओं पर मार्गदर्शन हेतु शोध अधिकारी, प्रशासनिक सुधार विभाग विपिन यादव भी मौजूद रहेंगे।

सूचना का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत सर्वाधिक आवेदन प्राप्त करने वाले विभागों के अधिकारियों को इस कार्यशाला में प्राथमिकता के आधार पर सम्मिलित किया जाएगा। जनपद बागपत से संबंधित अधिकारीगण उक्त कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×