खेल प्रतियोगिताओं के नियमित आयोजन पर जोर, खेलो एवं खिलाड़ियों को मिलेगा प्रोत्साहन
खेलों को मिलेगा बढ़ावा, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा अपना हुनर निखारने का अवसर
बागपत, 02 सितंबर 2025 — जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जनपद में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने एवं खिलाड़ियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में खेल प्रतियोगिताओं का नियमित आयोजन सुनिश्चित किया जाए। व्यावसायिक स्विमिंग पूल एवं जिम के संचालन हेतु पंजीकरण, अनापत्ति एवं नवीनीकरण की प्रक्रिया को समयबद्ध रूप से पूरा कराया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विद्यालयों और महाविद्यालयों में संचालित मानक-विरुद्ध स्विमिंग पूलों के संबंध में नोटिस जारी किए जाएं तथा नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि क्रिटिकल गैप फंड से जिला खेल कार्यालय परिसर में लगभग 8 लाख रुपये की लागत से बॉक्सिंग रिंग एवं शेड निर्माण का प्रस्ताव शीघ्र क्रियान्वित किया जाए। बैडमिंटन हॉल में सिंथेटिक फ्लोरिंग, पर्याप्त लाइटिंग और रंगाई-पुताई का कार्य सीएसआर फंड से कराने के निर्देश दिए गए।
जिला क्रीड़ाधिकारी अमित कुमार ने जानकारी दी कि जिला खेल परिसर में स्विमिंग पूल की मरम्मत पूरी हो चुकी है जिसके संचालन हेतु जीवन रक्षक एवं सफाईकर्मी की आवश्यकता है जिनके नियुक्ति के संबंध में आवश्यक कार्यवाही का निर्णय लिया गया। साथ ही, सीएसआर फंड से चेंजिंग रूम एवं वॉशरूम का निर्माण भी कराया जाएगा।
जनपद में संचालित सभी स्विमिंग पूल, जिम एवं निजी खेल कोचिंग एकेडमियों का पंजीकरण अनिवार्य होगा और बिना पंजीकरण के संचालित संस्थानों पर कारवाई होगी। इसके लिए खेल विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने निर्देश दिए कि जनपद में खिलाड़ियों के बीच लोकप्रिय खेलों जैसे तीरंदाजी, बैडमिंटन, जूडो-कराटे, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, हॉकी, एथेलेटिक्स को प्रोत्साहन देने हेतु खेल गतिविधियों को और सशक्त किया जाए। दिव्यांग एवं महिला खिलाड़ियों को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा co ट्रैफिक विजय कुमार परियोजना निदेशक राहुल वर्मा हॉकी कोच कृपाल सिंह सहित खेल विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी, खेल संघों के पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत