बागपत 31 अगस्त 2025
जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में जनपद में अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर हो रही अनियमितताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में आज अमरेश देवी अल्ट्रासाउंड सेंटर, अमीनगर सराय का औचक निरीक्षण उपजिलाधिकारी बागपत अमरचंद वर्मा एवं चिकित्सा अधीक्षक पिलाना डॉ. सुधीर शर्मा द्वारा किया गया। एसडीएम बागपत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक पिलाना को निरीक्षण के दौरान
पंजीकृत रेडियोलॉजिस्ट के स्थान पर लैब टेक्नीशियन द्वारा अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा था,आवश्यक प्रपत्र अधूरे पाए गए।
पंजीकृत मशीन के स्थान पर किसी अन्य मशीन का प्रयोग किया जा रहा था।
गंभीर अनियमितताओं को देखते हुए टीम ने मौके पर ही अल्ट्रासाउंड मशीन एवं कक्ष को सील कर दिया।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश हैं कि जनपद में अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर नियमों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण में पाया गया कि अल्ट्रासाउंड मशीन का संचालन निर्धारित पीसीपीएनडीटी एक्ट, 1994 और स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के विपरीत किया जा रहा था। आवश्यक अभिलेख उपलब्ध न होने और पंजीकरण संबंधी गड़बड़ियों पर अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए मौके पर ही अल्ट्रासाउंड मशीन और कक्ष को सील करने की कार्यवाही की गई।
जनपद में नियमों के विरुद्ध संचालित सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
सूचना विभाग बागपत