Spread the love

औद्योगिक क्षेत्र में सुरक्षा मज़बूत करने के दिए निर्देश, सफाई एवं पार्किंग व्यवस्था में होगा सुधार

व्यापारिक क्षेत्रों में यातायात और पार्किंग व्यवस्था सुधरेगी, एफडीआर रिटर्न समय पर जमा करने के निर्देश

सीएम युवा उद्यमी विकास योजना में पात्र युवाओं को समय से ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें बैंक

बागपत, 21 अगस्त 2025 — कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु , जिला व्यापार बंधु तथा सीएम युवा उद्यमी विकास योजना की बैंकवार प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

उद्योग बंधु बैठक में जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं और संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यूपीएसआईडीसी क्षेत्रों से ईंट-भट्टों को हटाने की कार्ययोजना बनाने और औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत करने के लिए गार्डों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों पर ईंट-ट्रकों की अवैध पार्किंग रोकने के लिए डीपीआरओ को ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि औद्योगिक क्षेत्रों में सड़क, प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और कूड़ा निस्तारण जैसी बुनियादी सुविधाएं दुरुस्त हों। बड़ौत की तंग गलियों में स्थापित लघु उद्यमियों के लिए सड़क निर्माण का ठोस प्लान अधिशासी अधिकारी से तैयार करने को कहा गया। उन्होंने निवेश आकर्षित करने, नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने और श्रमिकों के लिए कल्याणकारी सुविधाओं को भी प्राथमिकता देने पर बल दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि भवन निर्माण से जुड़े नियमों का हर हाल में पालन होना चाहिए। अधूरे भवनों को शीघ्र नक्शे के अनुरूप पूर्ण कराने और निर्माणाधीन भवनों के स्वामियों को अग्निशमन, जलापूर्ति और अन्य आवश्यक एनओसी लेकर ही कार्य आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए। साथ ही व्यापारिक क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था, पार्किंग स्थलों की उपलब्धता, सफाई व्यवस्था और बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने बड़ौत, बागपत और खेकड़ा विकास प्राधिकरण को एफडीआर रिटर्न समय से जारी करने के निर्देश दिए , जल निकासी की समस्या का समाधान करने और भवन से जुड़े सभी नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।

सीएम युवा उद्यमी विकास योजना की बैंकवार समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने बैंकों की प्रगति रिपोर्ट का गहन परीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगार से जोड़ने का सबसे बड़ा अवसर है, इसलिए बैंकों को लक्ष्य पूर्ति में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। पात्र आवेदकों को समय से ऋण उपलब्ध कराने के साथ ही उद्यम स्थापित करने के बाद उनके मार्गदर्शन, कौशल विकास और बाज़ार उपलब्ध कराने पर भी ध्यान दिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी शाखाओं को निर्देश दिया कि युवा उद्यमियों के साथ बैंक का व्यवहार सहायक और संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बागपत जनपद का युवा ऊर्जा से भरपूर है और यदि उन्हें सही अवसर मिले तो वे न सिर्फ़ रोजगार प्राप्त करेंगे बल्कि दूसरों को भी रोज़गार देने वाले बनेंगे।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि उद्योग, व्यापार और उद्यमिता—ये तीनों ही जनपद की आर्थिक प्रगति के स्तंभ हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि इन क्षेत्रों में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर एक ऐसा माहौल बनाया जाए जिसमें निवेश बढ़े, व्यापार फले-फूले और युवा आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, जीएमडीआईसी अर्चना तिवारी, परियोजना निदेशक राहुल वर्मा सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×