बागपत 16 दिसंबर 2025 जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सड़कों के किनारे खुले में रखे विद्युत ट्रांसफार्मरों को लेकर गंभीरता दिखाते हुए जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे सभी ट्रांसफार्मरों के चारों ओर अनिवार्य रूप से बैरिकेडिंग की जाए, ताकि आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि बैरिकेडिंग केवल सुरक्षा की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि आकर्षक, सुंदर एवं शासन की थीम व विजन को प्रदर्शित करने वाली हो। इसी क्रम में जनपद की विभिन्न नगर पालिका क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारियों द्वारा ट्रांसफार्मरों के चारों ओर सीएनसी मशीन से निर्मित आकर्षक फेंसिंग लगाए जाने का कार्य कराया गया।
इन फेंसिंग कार्यों से न केवल आवागमन में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है, बल्कि सड़कों की सुंदरता में भी वृद्धि हुई है। ट्रांसफार्मरों की इस नवीन एवं आकर्षक बैरिकेडिंग को देखकर राहगीर भी आश्चर्यचकित नजर आए और इसकी सराहना करते दिखे।
इसी क्रम में आज अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद बागपत के के. भड़ाना, ने बताया कि ट्रांसफार्मर बैरिकेडिंग सौंदर्यीकरण का कार्य कोर्ट रोड ,ईद गाह ,सोनीपत रॉड सहित प्रमुख स्थलों पर अभी लगाए गए है,ईओ वीराज त्रिपाठी, मनोज रस्तोगी ,हरी लाल पटेल ,द्वारा भी अपने नगरीय क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों की आकर्षक एवं सुरक्षित फेंसिंग कराए जाने का कार्य पूर्ण किया गया है और यह कार्य आगे भी जारी रहेगा जो अभी अपूर्ण रह गए हैं उन पर भी कार्य कराया जा रहा है। जिलाधिकारी की यह पहल जनसुरक्षा के साथ-साथ नगर के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
सूचना विभाग बागपत