अभिलेखों के व्यवस्थित रखरखाव, साफ सफाई के दिए निर्देश, किसानों को न हो कोई समस्या
बागपत, 04 दिसंबर 2025। जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव, रिकॉर्ड रूम की स्थिति, साफ–सफाई, और कार्यालय रजिस्टरों की जांच करते हुए कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि चकबंदी कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए कार्यालय व्यवस्था बिल्कुल व्यवस्थित रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भूमि रिकॉर्ड्स, नक्शे, खसरा–खतौनी अभिलेख, लंबित मामलों और मुकदमों की फाइलों का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने चकबंदी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अभिलेखों को क्रमवार व्यवस्थित किया जाए और पुराने रिकॉर्ड को सुरक्षित बॉक्स फाइलों में संरक्षित किया जाए।
उन्होंने कार्यालय परिसर में साफ–सफाई की स्थिति पर असंतोष जताते हुए कहा कि सरकारी दफ्तरों का वातावरण जनता के भरोसे को मजबूत करता है, इसलिए परिसर में धूल, गंदगी और बिखरे कागज नहीं दिखने चाहिए। जिलाधिकारी ने प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि अगले निरीक्षण तक साफ–सफाई और व्यवस्था में स्पष्ट सुधार दिखना चाहिए, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चकबंदी कार्यों की जमीनी प्रगति की भी जानकारी ली। उन्होंने लंबित आपत्तियों, तस्दीक, पुनर्मापन और निस्तारण से संबंधित रजिस्टरों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि किसानों से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाए। उन्होंने कहा कि चकबंदी कार्य अक्सर वर्षों तक लंबित रहने से ग्रामीणों को परेशानी होती है, इसलिए अधिकारी तेज़ी से और पारदर्शिता के साथ कार्य करें।
जिलाधिकारी ने फील्ड कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर भी जांची। उन्होंने यह भी कहा कि तैनात राजस्व एवं चकबंदी कार्मिक अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे ताकि जमीनी स्तर पर किसानों की समस्याओं का मौके पर निपटारा हो सके।
इसके अलावा, जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कार्यालय में चल रही डिजिटाइजेशन प्रक्रिया, जैसे स्कैनिंग, डेटा एंट्री, रिकॉर्ड वर्गीकरण, ई-चकबंदी पोर्टल पर अपलोड की जा रही प्रविष्टियों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों से कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार ग्रामीणों को सटीक भूमि अभिलेख उपलब्ध कराने में चकबंदी विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसलिए लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान चकबंदी अधिकारी, संबंधित राजस्व कर्मी और अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।
सूचना विभाग बागपत