ऋषिकेश में भीषण बस हादसा: 5 श्रद्धालुओं की मौत, 13 घायल।
ऋषिकेश से सटे जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा उस समय घटित हो गया जब दर्शन कर लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस संख्या UK14 PA 1769 बैक करते समय अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऋषिकेश के सदानंद आश्रम से मां कुंजापुरी मंदिर के दर्शनों को गए यात्रियों की इस बस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 13 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल घटनास्थल के लिए रवाना हुए और राहत-बचाव में जुटी पुलिस, एसडीआरएफ एवं फायर सर्विस को आवश्यक निर्देश दिए। नरेंद्र नगर पुलिस ने स्थानीय जनता की मदद से घायलों का त्वरित रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से पांच को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों का उपचार नरेंद्र नगर अस्पताल में चल रहा है। हादसे में घायल यात्रियों की पहचान नरेश चौहान (दिल्ली), दीक्षा (अंबाला), बालकृष्ण आनंद (गुजरात), अर्चिता गोयल (मुंबई), चैतन्य जोशी (गुजरात), विनोद पांडे (मोतिहारी), प्रशांत ध्रुव व प्रतिभा ध्रुव (अहमदाबाद), शिवकुमार शाह व माधुरी (मुंबई), शंभू सिंह (हरिद्वार), राखी (वाराणसी) और दीपशिखा (पंजाब) के रूप में हुई है। वहीं मृतकों में अनीता चौहान (दिल्ली), पार्थसाथी मधुसूदन जोशी (गुजरात), नमिता प्रभु, अनुज वेंकटरमन पुत्री अमित गोयल तथा श्रीमती आशु त्यागी (सहारनपुर) शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।