बागपत में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का बयान,शामली स्टेशन को 25 करोड़ की लागत से अपग्रेड किया।दिल्ली सहारनपुर रेलवे मार्ग को दोहरीकरण करने की घोषणा।3 साल के अंदर रेलवे लाइन का होगा दोहरीकरण।दो नई ट्रेनों का शुभारंभ।बागपत-बड़ौत से आज दो नई ट्रेनों की शुरुआत।
स्टेशनों का आधुनिकीकरण और डबलिंग का ऐलान।करीब 20 हजार का बाजार मोदी जी ने उत्तरप्रदेश के लिए दिया ।5 हजार 200 किलोमीटर रेलवे लाइन नई बनी,जोकि स्विट्जरलैंड देश के रेल नेटवर्क के बराबर।ट्रेनों की स्पीड और सुविधाओं में बड़ी बढ़ोतरी
दिल्ली–शामली सेक्शन की स्पीड बढ़कर 110 किमी/घंटा।
यूपी रेलवे को मिला रिकॉर्ड बजट।2014 से पहले यूपी का रेलवे बजट 1,100 करोड़ था, अब बढ़कर लगभग 20,000 करोड़।11 साल में यूपी में 5,272 किमी नया ट्रैक — पूरे स्विट्जरलैंड से भी ज्यादा।
डबलिंग का काम 3 साल में पूरा होगा।रेल मंत्री ने कहा—“यह व्यस्त सेक्शन है, लेकिन तीन साल में काम पूरा कर देंगे।दोहरीकरण के बाद नमो भारत रैपिड रेल चलाएंगे।