विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026: जिला प्रशासन की अपील—SIR फॉर्म को गंभीरता से लें
स्वीप बागपत एप पर बीएलओ से संपर्क करने का फीचर उपलब्ध, एप पर ऑनलाइन भी भर सकेंगे गणना प्रपत्र
भविष्य की पहचान के लिए आवश्यक है एसआईआर: प्रशासन की अपील—कोई भी मतदाता न छूटे
बागपत, 23 नवंबर 2025 — जनपद बागपत में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 अभियान तेजी से संचालित है। जिले के 513 मतदान केंद्रों के अंतर्गत 981 मतदेय स्थलों पर तैनात 981 बूथ लेवल ऑफिसर और 102 सुपरवाइजर्स लगातार घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। बीएलओ मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित कर रहे हैं और भरे हुए फॉर्म को संकलित कर रहे हैं।
सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र किट, नए मानकीकृत पहचान पत्र और फील्ड रिपोर्टिंग से संबंधित आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा चुकी है। प्रशासन ने सोशल मीडिया, जनसंपर्क, माइक अनाउंसमेंट, डिजिटल माध्यमों और जागरूकता पोस्टरों के जरिए जनजागरूकता अभियान को भी गति दी है। प्रत्येक नागरिक से अपील जारी है कि वे अपना एसआईआर फॉर्म समय से भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं।
जनपद की छपरौली, बड़ौत और बागपत तीनों विधानसभाओं में कुल 9,76,798 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें से 9,66,104 मतदाताओं यानी 98.91 प्रतिशत को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। अब तक माय बीएलओ एप पर कुल 75,524 फॉर्म का डिजिटल डेटा अपलोड हुआ है। इस प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अस्मिता लाल ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि वे फॉर्म के संग्रहण की गति बढ़ाएं और सभी संग्रहित प्रपत्रों का समयबद्ध डिजिटाइजेशन सुनिश्चित करें। अभियान की निगरानी हेतु एसडीएम, नायब तहसीलदार, बीडीओ और बीईओ लगातार फील्ड में निरीक्षण कर रहे हैं, जबकि डेटा फीडिंग और पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी भी लगाए गए हैं।
स्वीप बागपत एप पर बीएलओ से करे संपर्क, ऑनलाइन भरे गणना प्रपत्र:
मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुक ए कॉल विथ बीएलओ सुविधा स्वीप बागपत एप linktr.ee/sveep पर शुरू की गई है। इस सुविधा के माध्यम से मतदाता सीधे फोन कॉल पर अपने बीएलओ से बात करके फॉर्म से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं या फॉर्म भरने से संबंधित सहायता ले सकते हैं। साथ ही अब स्वीप बागपत एप पर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरने का विकल्प भी उपलब्ध है। अब तक जनपद के कुल 405 मतदाता इस सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में यह सुविधा विशेष रूप से उपयोगी साबित हो रही है।
निर्वाचन सेवाओं से जुड़ी सहायता हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी सक्रिय किया गया है। इसका हेल्पलाइन नंबर 0121-2222870 और टोल-फ्री नंबर 1950 है। यदि किसी परिस्थिति में बीएलओ फॉर्म उपलब्ध नहीं करा रहा है, फॉर्म लेने से मना कर रहा है या रिसीविंग नहीं दे रहा है, तो मतदाता complaints@eci.gov.in पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। सभी शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।
अभियान के दौरान प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सोशल मीडिया पर फीचर कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। 22 नवंबर को भाग संख्या 126, प्राथमिक विद्यालय हरिया, खेकड़ा के बीएलओ प्रवीण कुमार को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से विशेष प्रशंसा दी गई। यह पहल मैदान में कार्यरत बीएलओ को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरणा देने का उद्देश्य रखती है।
विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान से मतदाता सूची के शुद्धिकरण में महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद है। इससे मृतक या डुप्लीकेट प्रविष्टियों की पहचान, नए मतदाताओं का पंजीकरण, स्थानांतरण से जुड़े संशोधनों का सही अपडेट और मतदाता सूची की सटीकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। जिला प्रशासन का कहना है कि इस अभियान की सफलता से निर्वाचन व्यवस्था और भी पारदर्शी और सुदृढ़ होगी।
प्रशासन ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 अभियान के सम्बन्ध में यह आह्वान किया है कि सभी मतदाता एसआईआर प्रक्रिया को महत्व दे। नागरिकों से लगातार समझाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह केवल एक वोट का मामला नहीं, बल्कि भविष्य की पहचान और अधिकारों से जुड़ी प्रक्रिया है। जैसे आज लोग अपने बड़ों के नाम 2002-2003 की वोटर लिस्ट में खोजते हुए परेशान होते हैं, ठीक वैसे ही आने वाली पीढ़ियाँ 2025 की सूची में हमारे नाम तलाशेंगी। यदि उस समय किसी का नाम न मिले, तो उनके सामने बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।
इसीलिए प्रशासन ने अपील की है कि हर व्यक्ति जागरूक बने, जागरूकता फैलाए और यह सुनिश्चित करे कि उसके गांव, मोहल्ले, रिश्तेदारी और मित्र मंडली में कोई भी ऐसा न रहे जिसका एसआईआर फॉर्म जमा न हो सके। यह अभियान जिम्मेदारी और सहयोग से ही सफल होगा और यही प्रयास भविष्य में एक सटीक, मजबूत और पूर्ण मतदाता सूची सुनिश्चित करेगा।
सूचना विभाग बागपत