पीएम–सीएम के फोटो भी छिपे, नागरिकों में रोष खेकड़ा। तहसील मुख्य द्वार पर लगी सरकारी योजनाओं की जानकारी देने वाली बड़ी होर्डिंग पर एक निजी क्लीनिक संचालक ने अपना प्रचार बैनर चस्पा कर दिया। इससे न केवल सरकारी योजनाओं का विवरण ढक गया, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र भी छिप गए। घटना से क्षेत्र के जागरूक नागरिकों में नाराजगी व्याप्त है। तहसील गेट पर लगा यह बोर्ड सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था, ताकि आम जनता उन्हें आसानी से समझकर लाभ उठा सके। लेकिन शुक्रवार को बागपत के एक क्लीनिक संचालक ने इस पर अपना विज्ञापन बैनर चस्पा कर पूरा बोर्ड ढक दिया। क्लीनिक के बैनर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ उक्त चिकित्सक का फोटो भी लगाया गया है, जिसे लेकर लोगों में और अधिक नाराजगी देखी गई। घटना की जानकारी जैसे ही नागरिकों को हुई, उन्होंने तत्काल एसडीएम निकेत वर्मा को इसकी शिकायत कर दी। हालांकि शिकायत के कई घंटे बाद भी तहसील प्रशासन द्वारा बैनर हटाया नहीं गया था। इसी वजह से लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है। नागरिकों का कहना है कि सरकारी संपत्ति पर निजी प्रचार करना नियमों का खुला उल्लंघन है और प्रशासन को इसकी तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।