Spread the love
  1. 2003 की वोटर लिस्ट से
    माता
    पिता
    दादा
    दादी
    नाना
    नानी आदि में से किसी एक का ब्यौरा भरकर गणना फार्म जमा कर सकते हैं
    फार्म के साथ फिलहाल कोई भी दस्तावेज नहीं देना है
  2. केवल 3 चीजे आवश्यक है फोटो, मोबाइल नंबर, माता पिता का नाम भरना जरूरी है
  3. आधार कार्ड और पहचान पत्र (EPIC NUMBER) देना वैकल्पिक है, जरूरी नहीं है,
  4. जिसकी 2 जगह वोट हो वो केवल 1 जगह ही गणना फार्म जमा करें
  5. सबसे महत्वपूर्ण बात, बकौल मुख्य निर्वाचन आयोग _ SIR फार्म जमा ना करने से वोट का अधिकार छिनेगा, नागरिकता का कोई लेना देना नहीं है इससे
  6. जिनकी वोट नहीं बनी है वो भी 9 दिसंबर से फार्म 6 भरकर वोट जुड़वा सकते हैं
    ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और जनता को जागरूक करें ताकि कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×