जिनके पास विद्युत कनेक्शन है, वे होंगे पीएम सूर्य घर योजना के लाभार्थी
सोलर रूफटॉप लगवाएँ, पाएं आकर्षक अनुदान एवं बिजली बिल में राहत
2 किलोवाट का कनेक्शन लेने पर सरकार दे रही 90,000 रुपये की सब्सिडी
बागपत, 05 नवम्बर 2025। आपका सुझाव लाएगा बदलाव समर्थ उत्तर प्रदेश के भी सुझाव दिए जा रहे हैं विकसित उत्तरप्रदेश@2047 : जनता के सुझावों से भविष्य की दिशा तय होगी
शिविर में नागरिकों से “विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान के अंतर्गत सुझाव लिए गए। लोगों ने उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित प्रदेश बनाने के लिए अपने विचार साझा किए।
अभियान का उद्देश्य शासन और जनता के बीच संवाद बढ़ाकर नागरिक सहभागिता आधारित विकास मॉडल को प्रोत्साहित करना है जिसके क्रम में नगर पालिका में आम जनमानस में अपने सुझाव दिए और जगह-जगह जनपद के पुलिस लाइन अन्य स्थलों पर भी कैंप लगाए गए।
जिले को सौर ऊर्जा की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से बागपत में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार तेज हो गया है। जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देश पर जनपद की सभी नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में विशेष शिविर लगाए गए, जिनमें विभिन्न कार्यों से आए उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और मौके पर ही पात्र इच्छुक लोगों का पंजीकरण किया गया। लोगों ने भी इस योजना में उत्साह दिखाया।
डिप्टी कलेक्टर परियोजना अधिकारी मनीष यादव योजना के तहत जिनके पास घरेलू विद्युत कनेक्शन है, वे लाभ के पात्र हैं। उपभोक्ताओं को अपनी छत पर सोलर रूफटॉप पैनल स्थापित करने पर सरकार आकर्षक सब्सिडी प्रदान कर रही है। यह संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन है और उपभोक्ता pmsuryaghar.gov.in पर जाकर बिजली बिल एवं आधार कार्ड अपलोड कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने ने बताया कि 2 किलोवाट पर 90 हजार की सब्सिडी: योजना के अनुसार 2 किलोवाट का सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाने पर लगभग ₹1,30,000 की लागत आती है, जिसमें सरकार की ओर से ₹90,000 की सब्सिडी सीधे दी जाएगी। इस प्रकार उपभोक्ता को मात्र ₹40,000 का व्यय करना होगा। वहीं 3 किलोवाट से अधिक क्षमता वाले रूफटॉप सिस्टम पर ₹1,08,000 की सब्सिडी का प्रावधान है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को बैंक द्वारा 7% ब्याज दर पर ₹2 लाख तक का ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फरवरी 2024 को इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य हर घर को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाना है। इससे न केवल बिजली बिल में उल्लेखनीय कमी आएगी, बल्कि अतिरिक्त विद्युत उत्पादन को ग्रिड में भेजकर उपभोक्ता आय भी अर्जित कर सकेंगे।
पिछले माह जिलाधिकारी ने योजना की समीक्षा बैठक में प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर निकाय को इस योजना के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में नगर निकायों में लगे शिविरों में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी के के भड़ाना में योजनाओं के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी और योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए पंजीकरण कराए जाने के लिए सभी से आवाहन किया
सूचना विभाग बागपत