राहुल गांधी ने आगे फर्जी वोट किए जाने का दावा करते हुए कहा, “हरियाणा में एक युवती ने नाम बदल-बदलकर 22 वोट डाले. उसने कभी सीमा, कभी स्वीटी और कभी सरस्वती बनकर वोट किया.” राहुल गांधी ने उस लड़की की तस्वीर भी जारी की, जिसका इस्तेमाल करके ‘फर्जी वोट’ डाला गया. उन्होंने बताया कि ये फोटो भी फर्जी है क्योंकि यह ब्राजील की एक मॉडल की तस्वीर है.
पूरी खबर: https://intdy.in/okvk3a