बागपत 4 नवंबर 2025 —आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय द्वारा तहसील बड़ौत के थाना छपरौली क्षेत्रान्तर्गत यमुना घाट पर आगामी कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं गुरु नानक जयंती के अवसर पर लगने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नाव-नौका संचालन, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, सफाई एवं चिकित्सा जैसी सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे और व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हों।
पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखा जाए।
दोनों अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें ताकि कार्तिक पूर्णिमा स्नान एवं गुरु नानक जयंती का पर्व शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व विनीत कुमार उपाध्याय, एसडीएम बड़ौत भावना सिंह ,सीओ तहसीलदार श्वेता सिंह, नायब तहसीलदार ,खंड विकास अधिकारी बाल गोविंद यादव सहित नगर पालिका छपरौली संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत