कृषि विज्ञान केंद्र खेकड़ा की हाईटेक नर्सरी में आधुनिक तकनीक से हो रहा पौध उत्पादन
बागपत दिनांक 01 नवंबर 2025 – आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बागपत जिले के खेकड़ा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में स्थापित हाई‑टेक नर्सरी का निरीक्षण किया।
इस नर्सरी में मौसमी हरी सब्जियों और चिया बीज आदि की फसल तैयार की जा रही है। बैंगन, टमाटर, मिर्च जैसी सब्जियों की खेती यहां आधुनिक तकनीकों के साथ हो रही है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नर्सरी में बीज चयन, पौध तैयार करने की तकनीक और प्रसार के उपायों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए आवश्यक दिशा‑निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आधुनिक बीज और नियंत्रित वातावरण में पौध तैयार करने से किसानों को बाजार‑तैयार उत्पाद प्राप्त होंगे। इसके साथ ही चिया और अन्य हाई‑टेक पौध उत्पादन के मॉडल को गांव‑गांव तक पहुँचाने पर बल दिया गया।
हाई‑टेक नर्सरी तकनीकी दृष्टि से एक महत्वपूर्ण पहल है जहाँ वैज्ञानिक मापदंडों के अनुसार पौध तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा, बैंगन, टमाटर और मिर्च जैसी उच्च मांग वाली सब्जियों की खेती में इससे उत्पादकता बढ़ने की संभावना है, जिससे किसानों की आय में सुधार होगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नियमित प्रशिक्षण और कार्यशालाओं का आयोजन कर किसानों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाए।
इस दौरान कृषि उपनिदेशक विभाति चतुर्वेदी, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव, कृषि विज्ञान केंद्र से वैज्ञानिक आदि मौजूद रहे।
सूचना विभाग बागपत