संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 90 प्रकरणों में 22 का हुआ मौके पर निस्तारण
जनहित के मुद्दों पर जिलाधिकारी का सख्त रुख — कहा, ‘जनता को बार-बार न आना पड़े’
गंभीरता के साथ शिकायत का निस्तारण गुणवत्ता के साथ करें
बागपत 01 नवंबर 2025 — जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने स्वयं खेकड़ा तहसील में पहुँचकर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
खेकड़ा तहसील में कुल 11 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 05 का मौके पर ही निस्तारण हुआ। इसी प्रकार बागपत तहसील में 49 प्रकरण आए, जिनमें से 10 का तत्काल समाधान किया गया। वहीं बड़ौत तहसील में 30 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। इस प्रकार पूरे जिले में कुल 90 शिकायतें प्राप्त हुईं और 22 का तत्काल निस्तारण हुआ।
शिकायतों में सबसे अधिक मामले राजस्व और पुलिस प्रशासन से जुड़े रहे। ग्रामीणों ने भूमि विवादों एवं साफ-सफाई आदि की समस्याओं को भी रखा। जिलाधिकारी ने प्रत्येक शिकायत को ध्यानपूर्वक सुना और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लंबित प्रकरणों पर निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित हो तथा प्रगति रिपोर्ट भी नियमित प्रस्तुत की जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि विभागीय समन्वय में सुधार लाए और सुनिश्चित करे कि फरियादियों को बार-बार एक ही समस्या लेकर न आना पड़े। यदि किसी प्रकरण पर लापरवाही हुई तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि समाधान दिवस तभी सार्थक होगा जब जनता को वास्तविक राहत मिले। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने फरियादियों को भी आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याएँ तथ्यों और साक्ष्यों सहित रखें, जिससे उनका समाधान और भी आसान हो सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, एसडीएम खेकड़ा निकेत वर्मा, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी हरिलाल पटेल सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत