Spread the love

मिशन रोजगार: जिलाधिकारी की विशेष पहल पर योग्य अभ्यर्थियों को मिलेगा अपने ही जिले में रोजगार

महिलाओं और दिव्यांगों के लिए विशेष अवसर, रोजगार मेला बनेगा समावेशी विकास का प्रतीक

‘स्थानीय उद्योगों को सशक्त करने और कुशल लोगों को रोजगार देने हेतु बागपत प्रशासन की बड़ी पहल

पोर्टल पर पंजीकरण कर रोजगार मेले में आए, रुचि के अनुसार रोजगार पाए

बागपत, 01 नवम्बर 2025 — जिले के युवाओं, महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए एक बड़ा अवसर आ रहा है। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के तहत जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में 12 नवम्बर को सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज, बागपत में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला न केवल रोजगार प्रदान करने का माध्यम बनेगा बल्कि बागपत को आत्मनिर्भर और औद्योगिक दृष्टि से सशक्त बनाने की दिशा में एक सकारात्मक परिवर्तन की शुरुआत भी करेगा। कुशल कार्मिकों और उद्यमियों, दोनों की चिंता का समाधान होगा।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि इस बार का मेला विशेष रूप से स्थानीय आवश्यकताओं पर केंद्रित है। इसके लिए जिला प्रशासन ने सेवायोजन विभाग, यूपीसीडा, उपायुक्त उद्योग, खाद्य सुरक्षा, लोक निर्माण, ग्रामीण अभियंत्रण, आयुष और स्वास्थ्य विभाग को मिलाकर एक संयुक्त कार्ययोजना तैयार की है। इसके अंतर्गत 50 से अधिक कंपनियों को रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इनमें बागपत औद्योगिक क्षेत्र, खेकड़ा, बड़ौत, अहेड़ा, ढिकौली, डूंडाहेडा, काठा आदि से स्थानीय कंपनियों के साथ-साथ अन्य शहरों की प्रमुख कंपनियां भी शामिल होंगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि “रोजगार की तलाश में युवाओं को अब अपने जनपद से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले में उपलब्ध उद्योगों और मानव संसाधन को जोड़कर स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अधिकतम अवसर सृजित किए जाएं।” उन्होंने बताया कि इस पहल से जिले की औद्योगिक उत्पादकता और आर्थिक प्रवाह भी बढ़ेगा।

सेवायोजन विभाग के अनुसार अब तक विभिन्न क्षेत्रों जैसे फूड प्रोसेसिंग, होटल इंडस्ट्री, सिलाई, प्लास्टिक उद्योग, पैकेजिंग, कृषि उत्पाद, एक्सपोर्ट, वस्त्र उद्योग और बैंकिंग से आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन कंपनियों में मशीन ऑपरेटर, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव, केमिस्ट, हाउसकीपिंग, लैब एनालिस्ट, डिजाइनर और कस्टमर केयर एक्जीक्यूटिव सहित विभिन्न अन्य पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

प्रतिभागी स्थानीय कंपनियों में गोयल आईएनसी, विवटेक्स ओवरसीज, कैरीवेल पैकेजिंग, वर्षा सब्लिमेशन, ग्रेडअस नीड, सालासर एंटरप्राइजेज, चाहत एक्सपोर्ट, अगेट्स एंड स्टोन्स, अम्बे एग्रो फूड्स, स्वस्तिक पॉलिमर, डेमलर व्हील्स फैक्ट्री, एमएलबीएस फूड्स, नितिन प्लास्टिक, एसएस इंटरनेशनल, सुपार्श्व स्वाब्स, पद्मिनी इंडस्ट्रीज, पारसनाथ एग्रो, शंकर नमकीन भंडार, गोगा फूड्स, एंब्रोसिया नेचुरल, होटल सेंट्रम एवं कार्निवल स्थित अन्य कई कंपनियां शामिल होंगे। वहीं गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव आदि से भी कंपनियां शामिल होंगी जिसमें जस्ट डायल, पेटीएम, इंफोटेक, रैंडसैंड, एक्सिस बैंक, आत्रेय आयुर्वेदिक आदि शामिल है।

जिला सेवायोजन अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि इस मेले में लगभग 2,000 से अधिक पदों पर भर्ती की संभावना है, जिसके लिए 4,000 से अधिक अभ्यर्थी इंटरव्यू में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार के अवसर ₹10,000 से ₹35,000 तक वेतन के साथ उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करें।

इस बार का रोजगार मेला विशेष रूप से महिलाओं और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए समर्पित रहेगा। जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाकर दिव्यांगों के प्रोफाइल एकत्र किए गए हैं, जिन्हें कंपनियों के साथ जोड़ने की व्यवस्था की गई है। मेले में महिलाओं और दिव्यांगों के लिए अलग डेस्क स्थापित की जाएगी, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे सहज वातावरण में इंटरव्यू में शामिल हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांग भी सक्षम है और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना हमारी जिम्मेदारी है। वे भी समान अवसर और सम्मान के हकदार हैं। यह रोजगार मेला उनके लिए आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की नई राह बनेगा।

रोजगार मेले को लेकर जिला प्रशासन ने महाविद्यालयों, आईटीआई संस्थानों, युवा संगठनों और औद्योगिक इकाइयों में व्यापक प्रचार अभियान शुरू किया है। मेले में आने वाले अभ्यर्थियों को अपना रिज्यूमे, शैक्षिक प्रमाण पत्रों की प्रतियां और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाने होंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेले स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जाएगा।

बागपत की औद्योगिक इकाइयों ने इस पहल को सराहा है। उनका कहना है कि यह मेला “लोकल टैलेंट से लोकल डेवलपमेंट” की दिशा में वास्तविक कदम है। स्थानीय युवाओं को काम का अवसर मिलने से न केवल रोजगार सृजन होगा बल्कि उद्योगों को भी प्रशिक्षित और जिम्मेदार कार्यबल मिलेगा जो जिले की आवश्यकताओं और परिस्थितियों को भलीभांति समझता है। यह पहल न सिर्फ बागपत, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए एक प्रेरक मॉडल बनने जा रही है।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×