साथियों अगर किसी भी सम्मानित साथी ने किसी कारण से अभी तक एमएलसी शिक्षक चुनाव के लिए वोट नहीं बनवाई है तो कृपा करके जल्द से जल्द आप ऑनलाइन वोट बनवाने का कष्ट करें….
जिसके लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें और अपनी सारी इनफार्मेशन डालने के बाद प्रमाण पत्र पर अपने प्रधानाचार्य की महोर सिग्नेचर एवं नाम सहित लगवा कर उसे फोटो के साथ अटैच करें।
यह कार्य बेहद सरल है और केवल 5 मिनट के अंदर आप इसे कंप्लीट कर सकते हैं। इस संबंध में किसी भी साथी को अगर कोई समस्या है तो कृपा करके मुझसे संपर्क करें।
सादर।
सुभाष चंद कश्यप स्नातक वोट के लिए 9837749557 जनपद बागपत
डॉ कुलदीप मलिक, शिक्षक नेता संस्थापक: शिक्षा पर चर्चा कार्यक्रम संपर्क सूत्र: 9871282232