Spread the love

समाजसेवी अंकुश हिलवाड़ी जी बहुत ही सज्जन व्यक्ति है। हमेशा बेबाक आवाज सोशल मीडिया पर अपनी रखते हैं। किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं रखते। सभी से मधुर संबंध बनाए रखते हैं। भले ही वह उनके पक्ष के हो या फिर उनके विपक्ष के हो, राजनीतिक पार्टियों से हो या गैर राजनीतिक हो सभी से संबंध बहुत अच्छे रखते हैं। जो कहना है वही सच उसी व्यक्ति के मुंह पर कह देते हैं। अगर समाज सेवा की बात करें तो, समाज सेवा में उनका बहुत ऊंचा स्थान है गरीबों की मदद करना वह अपने बच्चों को पालने जैसा समझते हैं। उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए हैं आओ पढ़ते हैं

राकेश टिकेत जी तो गलत सलाह दे रहे हे
ज्ञानदेई साथ लेकर जाने के लिऐ वोट गिनती स्थल पर सलाह दे रहे हे
इसका मतलब अगर हार हो तो घेसला बजाओ बिल्कुल गलत बात हे
पढ़ने लिखने वाले बच्चे नौकरी कि आस लगाए बैठे युवाओ को इस गिनती स्थल से दूर रहना चाहिए
किसान कौन एक परिवार कि तरह हे राकेश टिकेत जी को इस परिवार का मुखिया मानने लगी हे जब से दिल्ली किसान आंदोलन मे किसानो कि जीत हुई
और कभी भी परिवार के मुखिया को ऐसी सलाह नहीं देनी चाहिए जिससे युवा जोस मे आ कर कोई गलत कदम उठाए
आज एक वीडियो देखी जिसमे 9 मार्च को ही ट्रेक्टर लेकर ज्ञानदेई लेकर गिनती स्थल पर पहुंचने कि बात कही गई
इस तरह के ब्यान क्षेत्र का माहौल खराब कर सकते हे किसानो को ऐसे बयानों से उकसाना नहीं चाहिए किसान कोम का खून गर्म हे जल्दी जज्बाती होकर जोश मे गलत कदम उठा सकते हे कभी भी चौधरी चरण सिंह जी चौधरी अजित सिंह जी ने किसानो को उकसाने वाली राजनीती नहीं कि राजनीती मे जो भी चुनावी रिजल्ट आया उसे स्वीकार किया क्योंकी वे जानते थे किसानो का खून बहुत गर्म हे इनको बहुत प्यार के साथ कंट्रोल के साथ काबू किये रखना ही सफल राजनीती हे क्योंकी परिवार के मुखिया कि जिम्मेदारी होती हे मुसीबतो से बचाए रखना इसलिए 2013 मे चौधरी अजित सिंह जी मुजफनगर नहीं गये थे उन्हे पता था थोडा सा भी सहारा अगर दिया गया या उकसाए गए तो कोहराम मच जाएगा इसलिए उनका वहा न जाना सुःख शांति कि मिशाल हे बहुत अच्छा निर्णय था
लेकिन राकेश टिकेत जी किसानो को उकसाने मे लगे हे ये बहुत गलत हे ऐसी गर्म राजनीती नहीं करनी चाहिए
जनता ने खुद सही निर्णय लिए हे परिणाम भी सुखद होंगे
संयम धैर्य के साथ चुनाव परिणाम को स्वीकार किया जाना ही राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कि मिशाल रही हे
नेताओं का कभी कुछ नहीं बिगड़ता आम जनता पर मुकदमे ठुकते हे जेल जाना पडता हे तरीके भुगतनी पड़ती हे इसलिए कोई भी युवा भाई किसी पार्टी नेता के उकसाए मे ना आए
कानून प्रशासन सखताई से काम करे
देश का संविधान सर्वोपरि हे
जीत किसानो कि होगी अच्छाई सच्चाई कि होगी
हारने जितने वाले सब अपने बीच से ही हे 🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed