प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक- 15 .10.2025
“खाद्य सुरक्षा टीम ने 7 विधिक नमूने लिए , लगभग 120 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पाउडर (मूल्य ₹ 56160 /-) एवं 45 लीटर रिफाइंड ऑयल मूल्य 6800 रुपए सीज किया तथा 23 किलो रंगीन मिठाई नष्ट कराई गई।
आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदया, बागपत के आदेश के अनुपालन में आगामी दीपावली , गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के अवसर पर आम जनमानस को खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक- 15 .10.2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)।। डी. पी.सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा छापेमारी कार्यवाही की गई, कृत प्रवर्तन कार्यवाही का विवरण निम्नवत है …
1 अंकुर स्वीट्स ,मेन बाज़ार छपरौली तहसील बड़ौत से बर्फी का नमूना संग्रहित तथा विक्रेता अंकुर स्वीट्स को इंप्रूवमेंट नोटिस जारी किया गया, 23 kgs रंगीन मिठाई नष्ट कराई गई।
- बड़ोत स्थित लूम्ब गांव में दिनांक 14.10.2025 को रात में निम्नलिखित प्रवर्तन कार्यवाही गई… A .इकबाल की मावा भट्टी से मावा का नमूना संग्रहित।
B. मेहरवान की मावा भट्टी से मावा और रिफाइंड पामोलीन आइल के नमूने संग्रहित एवं 45 लीटर रिफाइंड पामोलीन आइल मावा अपमिश्रक के रूप में जब्त किया
C.शकील की मावा भट्टी से मावा का नमूना संग्रहित।
- तहसील बागपत में गांव पांची में दिनांक 14.10.2025 को रात में निम्नलिखित प्रवर्तन कार्यवाही गई…
उमरदीन पुत्र मेहरदीन की मावा भट्टी से मावा एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर का नमूना संग्रहीत किए गए और 120 किलो ग्राम मूल्य लगभग 56160 रुपए का स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज किया गया।
उपरोक्त संग्रहित विधिक नमूनो को जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं, जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,
जनपद-बागपत।