Spread the love

दीपावली पर सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिया गैस सिलेंडर का तोहफा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के 60 हज़ार लाभार्थियों को नि:शुल्क गैस सिलेंडर (रिफिल) वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ

लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का हुआ लाइव प्रसारण — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया प्रेरक उद्बोधन

जनपद के 72,500 लाभार्थियों को मिल रहा उज्ज्वला का लाभ, त्यौहारों पर महिलाओं के लिए सरकार ने की बड़ी घोषणा

बागपत, 15 अक्टूबर 2025 — गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का शुभारंभ 1 मई 2016 को किया गया था। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को निःशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योजना का उद्देश्य महिलाओं को मिट्टी के चूल्हे के धुएँ से मुक्ति दिलाकर स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना, महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण आबादी को स्वास्थ्य संबंधी खतरों से बचाना है।

दीपावली के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ स्थित लोक भवन सभागार से ₹1,500 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरण अभियान का शुभारंभ किया।

जनपद बागपत में इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लखनऊ से लाइव प्रसारण देखा गया।जनपद बागपत में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 72,458लाभार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें से 60,000 लाभार्थियों की ईकेवाईसी पूर्ण हो चुकी है। आज के अवसर पर सांसद डॉ. सांगवान ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सब्सिडी का चेक एवं सिलेंडर वितरित कर उन्हें लाभान्वित किया।

दीपावली के अवसर पर नि:शुल्क सिलेंडर मिलने से लाभार्थी महिलाएँ अत्यंत प्रसन्न दिखाई दीं। उन्होंने कहा कि “सरकार हो तो ऐसी, जो त्योहारों पर भी अपने लाभार्थियों का ध्यान रखे और हर घर में खुशियों का प्रकाश फैलाए।” जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि जनपद के सभी 60,000 उज्ज्वला गैस कनेक्शन लाभार्थियों को शासन की मंशानुसार नि:शुल्क एलपीजी रिफिल प्रदान किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि लाभार्थी अपने स्तर से उपभोक्ता दर पर भुगतान कर रिफिल प्राप्त करेंगे, जिसके उपरांत सब्सिडी की राशि उनके आधार-प्रमाणित बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि केवल वही लाभार्थी योजना का लाभ शीघ्र प्राप्त कर सकेंगे जिनके बैंक खाते आधार से लिंक एवं प्रमाणित हैं। अतः जिनका खाता अभी लिंक नहीं है, वे तत्काल अपने बैंक व संबंधित गैस एजेंसी से संपर्क कर इसे प्रमाणित कराएँ।

उन्होंने अपील की कि लाभार्थी अपने गैस एजेंसी से आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें, ताकि नि:शुल्क उज्ज्वला गैस सिलेंडर की राशि प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) पंकज वर्मा ,सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×