Spread the love

बागपत, 14 अक्टूबर 2025
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज ग्राम बिजरौल पहुंचकर अमर शहीद बाबा शाहमल सिंह की समाधि स्थल पर ₹1 करोड़ 9 लाख की धनराशि से निर्माणाधीन मल्टीपरपज हॉल का निरीक्षण किया। इस हॉल का निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और पाया कि लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शेष कार्य को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाए ताकि स्थानीय नागरिकों एवं आगंतुकों को शीघ्र ही इसका लाभ मिल सके। उन्होंने निर्माण स्थल की सफाई, जल निकासी व्यवस्था और फिनिशिंग कार्यों पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अमर शहीद बाबा शाहमल सिंह भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के ऐसे वीर सेनानी थे जिन्होंने 1857 की क्रांति में अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत का बिगुल बजाया था। वे किसानों और आम जनमानस के प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनका यह पावन स्थल पूरे जनपद के लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि इस मल्टीपरपज हॉल के निर्माण से क्षेत्र में सांस्कृतिक, सामाजिक एवं शैक्षिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और यह स्थल राष्ट्रीय भावना व शहीदों के बलिदान की याद को सहेजने का कार्य करेगा।

इस अवसर पर एसडीएम बड़ौत भावना सिंह, तहसीलदार बड़ौत श्वेताब सिंह, चौधरी यशपाल सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×