Spread the love

स्वदेशी मेले में अवश्य आए और गर्व से बागपत के वह उत्पाद अपनाए जो बन रहे देश विदेश की भी पसंद

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरण कर किया सम्मानित

बागपत, 14 अक्टूबर 2025: जनपद में पहली बार आयोजित हो रहे स्वदेशी मेले में आज जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज पहुंचकर स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न हस्तशिल्प, घरेलू उत्पादों और पारंपरिक वस्तुओं की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और स्थानीय कारीगरों से खरीददारी एवं संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

जिलाधिकारी ने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कई हस्तनिर्मित उत्पादों की खरीददारी की और स्टॉल्स पर मौजूद सभी उद्यमियों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेला न केवल स्थानीय कारीगरों को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि बागपत की पारंपरिक कारीगरी, कला और संस्कृति को भी नई पहचान दे रहा है। सभी नागरिक बागपत के इन कारीगरों के सम्मान एवं प्रोत्साहन के लिए स्वदेशी मेले में आकर खूब खरीददारी करे।

बागपत के जिन उत्पादों को पूरा देश पसंद करता है और विदेशों तक पहुंच रहे है, वह उत्पाद भी यहां उपलब्ध है इसलिए सभी नागरिक अवश्य आए और गर्व के साथ स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी कर सभी स्थानीय कारीगरों की दिवाली में रौनक लाए। इस अवसर पर उन्होंने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट वितरित कर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना हुनरमंद युवाओं और परंपरागत कारीगरों के लिए आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर है।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने मेले में लगे विभिन्न स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह मेला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को धरातल पर उतारने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है।

उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इस मेले का हिस्सा बनें, स्वदेशी उत्पादों की खरीददारी कर स्थानीय कारीगरों को सशक्त बनाएं। मेले में बागपत की कला, संस्कृति, हस्तशिल्प, माटी कला, घरेलू साज सज्जा की वस्तुएं आदि की झलक देखने को मिल रही है।

स्वदेशी मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। वहीं उपायुक्त उद्योग अर्चना तिवारी ने बताया कि दिनांक 16 अक्टूबर 2025 को 4:00 से लोकप्रिय लोक गायिका चंचल बंजारा एवं उनकी टीम द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×