Spread the love

जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक, संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

खेल संस्कृति को नई पहचान देगी सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धाएं, युवा साथी पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य

08 खेल विद्याओं में आयोजित होगी स्पर्धाएं: संसदीय क्षेत्र, जोन एवं राज्य स्तर तक जाएंगे खिलाड़ी

बागपत, 14 अक्टूबर 2025 – जनपद बागपत में शीघ्र ही सांसद एवं विधायक खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से जिले के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने और आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अस्मिता लाल की अध्यक्षता में जिला कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें खेल विभाग और युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत तैयारियों पर चर्चा हुई।

जिलाधिकारी ने युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और खेल संस्कृति से जुड़े। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान से ही स्वस्थ समाज और मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक मजबूती का माध्यम हैं बल्कि अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी बढ़ावा देते हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतियोगिताओं का आयोजन भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए ताकि अधिक से अधिक युवा खिलाड़ी इसमें भाग ले सकें। उन्होंने कहा कि खेल संस्कृति को बढ़ावा देना समाज के लिए आवश्यक है। हमारे युवा जब खेलेंगे तभी जीवन के हर क्षेत्र में खिलेंगे। युवाओं के साथ-साथ आम नागरिकों को भी “फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज़” के संकल्प के साथ व्यायाम और खेल गतिविधियों को अपनाना चाहिए।

बैठक में यह जानकारी दी गई कि संसदीय क्षेत्र स्तर पर ‘सांसद खेल स्पर्धा’ का आयोजन खेल विभाग द्वारा और विधानसभा स्तर पर ‘विधायक खेल स्पर्धा’ का आयोजन युवा कल्याण विभाग द्वारा कराया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में जिला स्तरीय कार्यकारी समिति का गठन किया गया है। समिति में जिला क्रीड़ाधिकारी सदस्य सचिव होंगे, जबकि जिला युवा कल्याण अधिकारी, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल होंगे।

विधानसभा स्तर पर आठ खेल विधाओं एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, फुटबॉल और जूडो में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इनमें सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग के बालक एवं बालिका दोनों श्रेणियों के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रत्येक विधानसभा स्तर के विजेता सांसद खेल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे, और वहां के विजेताओं को आगे जोन एवं राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। शुरुआती प्रतियोगिता विधायक खेल स्पर्धा में प्रतिभाग के लिए खिलाड़ियों को अपना पंजीकरण “युवा साथी ऑनलाइन पोर्टल” के माध्यम से करना होगा।

जनपद बागपत की तीनों विधानसभा में विधायक खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा जिसमें बड़ौत विधानसभा में 24 एवं 25 अक्टूबर को आदर्श वैदिक विद्यालय सिनौली, बागपत विधानसभा में 28 एवं 29 अक्टूबर को किसान इंटर कॉलेज मवीकलां व छपरौली विधानसभा में 30 एवं 31 अक्टूबर को श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में खेल स्पर्धाएं होंगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी शिक्षण संस्थानों, यूथ क्लब, मंगल दल आदि के माध्यम से खेल स्पर्धाओं की जानकारी युवाओं तक पहुंचाई जाए ताकि अधिकाधिक नए युवा भी खेल स्पर्धाओं में आगे आकर प्रतिभाग करे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) पंकज वर्मा, जिला क्रीड़ाधिकारी अमित कुमार, उप क्रीड़ाधिकारी अखिल चौधरी, जिला युवा कल्याण एवं प्राविद अधिकारी वैश्विक डबास, जिला युवा अधिकारी डॉ. योगेश कुमार सहित सभी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×