खाद्य सुरक्षा टीम ने 05 नमूने लिए एवं लगभग 165 किग्रा0 रंगीन रसगुल्ला का विनष्टीकरण (अनुमानित मूल्य ₹ 41250/-) कराया ,सुधार हेतु नोटिस जारी किया।
आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदया, बागपत के आदेश के अनुपालन में आगामी दीपावली , गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज पर्व के अवसर पर आम जनमानस को खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक- 09.10.2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)।। डी. पी.सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा छापेमारी कार्यवाही की गई, कृत प्रवर्तन कार्यवाही का विवरण निम्नवत है …
- बागपत के अमीनगर सराय में वंश जैन के मिष्ठान निर्माण स्थल से मावा, छेना रसगुल्ला एवं रंगीन रसगुल्ला के नमूने संग्रहित किया एवं और अस्वच्छकर अवस्था में भंडारित लगभग 165 किलोग्राम रंगीन रसगुल्ला (अनुमानित मूल्य ₹41250/-) को मौके पर ही नष्ट कराया गया , खाद्य कारोबारकर्ता वंश जैन को सुधार हेतु नोटिस जारी किया।
- बड़ौत के लूम्ब गांव में इकबाल की मावा भट्टी से मावा का नमूना लिया । कार्यवाही के दौरान ग्राम प्रधान लूम्ब उपस्थित रहे
- बड़ौत के किरठल गांव में गुलाब्बा की मावा भट्टी से मावा का नमूना संग्रहित किया।
उपरोक्त संग्रहित नमूनो को जाँच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं, जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी ।
खाद्य सुरक्षा टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) मेरठ मंडल, मेरठ श्री बी.के. वर्मा, सहायक आयुक्त (खाद्य) ।। डी.पी.सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार, नायब तहसीलदार बिनोली ,विनोद कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य आर्य एवं विनीता सिंह उपस्थित रहीं।
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,
जनपद-बागपत।