लखनऊ ::- लखनऊ में एक घिनौनी हरकत हुई है। बाग में मौजूद चार युवकों ने एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इस मामले में केस दर्ज किया गया है। बंथरा के हरौनी इलाके में शनिवार दोपहर 17 साल की किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि चार युवकों ने किशोरी के साथ बाग में मौजूद दोस्त को पीटकर भगा दिया फिर किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी के पिता ने चार युवकों के खिलाफ बंथरा थाने में केस दर्ज कराया है। किशोरी के पिता के मुताबिक उनकी बड़ी बेटी की डिलीवरी हुई है। छोटी बेटी कुछ दिनों से उसके घर रह रही है। शनिवार दोपहर 12 बजे किशोरी हरौनी बाजार गई थी। वहां उसका एक दोस्त मिल गया। बातचीत करते हुए दोनों पास में ही एक बाग में चले गए। आरोप है कि इस बीच चार युवक वहां पहुंचे और किशोरी के दोस्त को पीटकर वहां से भगा दिया। इसके बाद आरोपियों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी किसी तरह बदहवास हालत में बहन के घर पहुंची और सारी घटना बहन व बहनोई को बताई। वे लोग उसे लेकर हरौनी चौकी पहुंचे। मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंच गए। किशोरी ने पुलिस को बताया कि आरोपी आपस में एक दूसरे का नाम विशाल, छोटू, बाबू और ललित ले रहे थे। किशोरी के पिता उन्हीं नाम के आधार पर तहरीर बंथरा पुलिस को दी है। पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व पॉक्सो की धारा में केस दर्ज किया है। डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि घटना के वक्त आरोपियों का एक अन्य साथी भी मौजूद था।