बागपत ::- चौधरी प्रताप गुर्जर ने 17 साल तक भाकियू जिलाध्यक्ष पद पर रहने के बाद इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई थी। संगठन ने इस्तीफा स्वीकार करने के बाद एक साल के लिए फिर से जिलाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। पदाधिकारियों के समझाने के बाद पद को स्वीकार किया गया और मिठाई खिलाकर बधाई दी। भाकियू जिलाध्यक्ष पद से चौधरी प्रताप गुर्जर ने आठ अक्तूबर को इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद संगठन में हलचल मच गई थी। राष्ट्रीय कार्यालय में इस्तीफा स्वीकार करने के बाद फिर से उन्हें एक साल के लिए जिम्मेदारी दी गई, जिसे लेने से मना कर दिया था। बाद में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आवास पर पहुंचकर उन्हें समझाया और संगठन की जिम्मेदारी संभालने की मांग की। पदाधिकारियों के समझाने के बाद प्रताप गुर्जर एक साल के लिए जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हुए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। दिल्ली एनसीआर महासचिव प्रदीप धामा ने कहा कि प्रताप गुर्जर के नेतृत्व में संगठन मजबूत हो रहा है। इस दौरान चौधरी इंद्रपाल सिंह, हरेंद्र दांगी, उपेंद्र तोमर, जितेंद्र वर्मा, जिला प्रभारी विनोद, अंकित ठाकुर, वीरेंद्र पहलवान आदि मौजूद रहे।