बड़ौत ::- नगर के जनता वैदिक कॉलेज में नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य युवाओं को लोकतंत्र, नीति निर्माण एवं विकास पर अपनी आवाज बुलंद करने का मंच प्रदान करना है। प्राचार्य डॉ़ वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन कराने की कॉलेज को जिम्मेदारी मिली है। युवा संसद का विषय आपातकाल के 50 वर्ष भारतीय लोकतंत्र के लिए सीख है। जनपद, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के बाद युवाओं को विधान सभा लखनऊ में अपनी बात रखने का मौका मिलेगा और जो युवा वहां अच्छा करेंगे, उन्हें संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने विचार रखने का अवसर मिलेगा। निर्धारित विषय पर तीन मिनट का भाषण हिंदी, अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषा में तैयार कर पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।