Spread the love

बालिकाओं को पढ़ाई हेतु प्रोत्साहित किया गया और हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया

बागपत, 30 सितम्बर 2025।
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत आज जनपद के वन स्टॉप सेंटर पर नवरात्रि पर्व के अवसर पर कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर कन्याओं का पूजन कर उन्हें प्रसाद वितरण एवं उपहार प्रदान किए गए।
जिलाधिकारी ने बताया कि नारी स्वस्थ नारी से ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज का निर्माण होता है। प्रधानमंत्री जी के संदेश को आत्मसात करते हुए प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने हेतु कृत संकल्पित है।
इस दौरान बालिकाओं एवं महिलाओं को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेष रूप से कन्याओं को जन्म से विवाह तक जोड़ने वाली योजनाओं, छात्रवृत्ति, पोषण, सुरक्षा तथा स्वरोजगार से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में साथ ही छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन सेवाएं 112 चाइल्डलाइन 1098 स्वास्थ्य सेवा 102,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 आदि) तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच बैड टच,घरेलू हिंसा व साइबर अपराधों के बारे में हेल्पलाइन नंबर 1930 सहित कानूनी प्रावधानों से भी अवगत कराया गया।
मिशन शक्ति अभियान के तहत जिले में निरंतर जागरूकता एवं सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि महिलाएं और बालिकाएं समाज में आत्मनिर्भर बनकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

इस अवसर पर वन स्टॉप सेन्टर से केन्द्र प्रशासक नैना शर्मा, काउंसलर निशी, पैरामेडिकल पर्सनल दीपिका, केस वर्कर कु० राधिका, मल्टी परपज संजू व ज्योति एवं पुलिस स्टॉफ आदि उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×