Spread the love

टीकाकरण से ना रहे कोई बच्चा वंचित

बागपत, 29 सितम्बर 2025 चिन्हित विरोधी परिवारों के बच्चों का विशेष टीकाकरण अभियान स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जाने वाला एक विशेष प्रयास है। इसका उद्देश्य उन परिवारों तक पहुँचना है जो किसी कारणवश टीकाकरण से इंकार करते हैं (विरोधी परिवार) या जिनके बच्चे नियमित टीकाकरण से छूट जाते हैं। इसमें स्वास्थ्यकर्मी ऐसे बच्चों को चिन्हित कर सुरक्षित टीके लगाते हैं ताकि वे खतरनाक बीमारियों से सुरक्षित रह सकें।जनपद के अर्बन क्षेत्र में 28 एवं 29 सितम्बर को विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत विरोधी (टीकाकरण से वंचित/इंकार करने वाले) परिवारों के बच्चों को चिन्हित कर उन्हें छूटे हुए टीके लगाए गए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि दिनाँक 25 एवं 26 को जनपद 6 ब्लॉक में 63 विशेष सत्र लगाए गए थे.
जिसमे 193 चिन्हित विरोधी परिवार के बच्चों का टीकाकरण किया गया ।
इसके लिए कार्ययोजना बनाते हुए एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सुपरवाइजर की संयुक्त टीम गठित कर क्षेत्रवार जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुरुचि शर्मा ने बताया कि बागपत अर्बन क्षेत्र में इस अभियान के दौरान दिनांक 28 सितम्बर को 23 बच्चों एवं 29 सितम्बर को 43 बच्चों को टीकाकरण कर प्रतिरक्षित किया गया।
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि इस प्रकार के विशेष सत्र आगे भी समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे और प्रदेश को पूर्ण रूप से प्रतिरक्षित समाज की दिशा में अग्रसर किया जा सके किसी का भी बच्चा टीकाकरण होने से वंचित रह जाता है तो उसकी जानकारी संबंधित स्वास्थ्य केंद्र पर आशा को एएनएम को अवश्य दें हम सब का उद्देश्य स्वस्थ बागपत कुशल बागपत बनाना है।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×