बागपत, दिनांक 29.09.2025
आयुक्त ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी बागपत के आदेश के क्रम में आज दिनांक 29-09-2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II, बागपत, डी.पी. सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा कार्यवाही निम्नवत की गई-
- आयुष गुप्ता किराना स्टोर, अमीनगर सराय ,बागपत से सरसों तेल का नमूना संग्रहित ।
- ऋषभ किराना स्टोर, अमीनगर सराय, बागपत से बेसन का नमूना संग्रहित।
- सैनी पनीर भंडार , गांधी रोड बड़ौत से पनीर का नमूना संग्रहित।
- अकरम किराना स्टोर, बड़का रोड बड़ौत से बेसन का नमूना संग्रहित।
5.बोड्डा मोनू डेयरी, बडोत से दूध का नमूना संग्रहित ।
6 .प्राथमिक विद्यालय , पठानकोट नगर , बड़ौत सें मिड डे मील में प्रयुक्त होने वाले आटा एंड चावल के 2 सर्विलांस नमूने संग्रहित एवं 140 विद्यार्थियों को खाद्य सुरक्षा मानकों के बारे मे जागरूक किया।
- बड़ौत नगर पालिका में पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत आयोजित लोक कल्याण मेले में 25 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को खाद्य सुरक्षा के मानकों के बारे में प्रशिक्षित किया।
- सब्जी मंडी नगर पालिका परिषद बड़ौत, सब्जी मंडी छपरौली में आलू के 08 प्रतिष्ठानों/भण्डारगृहो का निरीक्षण किया।
खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य एवं नेहा चौधरी उपस्थिति रही।
डी.पी.सिंह
सहायक आयुक्त (खाद्य)-II,
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,
जनपद- बागपत।