हिंदी पखवाड़े के तहत निबंध लेखन में डाक विभाग के कार्मिकों ने जताया राष्ट्रीय भाषा के प्रति समर्पण
बागपत, 26 सितंबर 2025। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बागपत के सदस्य कार्यालय अधीक्षक, डाकघर मंडलीय कार्यालय बागपत में हिन्दी पखवाड़े के अवसर पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मंडलीय कार्यालय बागपत के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
प्रतियोगिता का उद्देश्य कर्मचारियों में हिंदी भाषा के प्रति जागरूकता और प्रेम को बढ़ावा देना रहा। अधिकारी और कर्मचारियों ने इस मौके पर न केवल अपनी लेखन क्षमता का प्रदर्शन किया बल्कि हिंदी भाषा के महत्व और उपयोगिता पर अपने विचार भी साझा किए।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति बागपत के अध्यक्ष मिन्हाजुल क़मर और सचिव अभय नाथ मिश्र ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उन्हें हिंदी भाषा के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन से हिंदी को कार्यालयीन कार्यों में प्रोत्साहन देने के साथ-साथ कर्मचारियों में राष्ट्रीय भाषा के प्रति उत्साह और जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली।
सूचना विभाग, बागपत