औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने दिए साफ-सफाई के कड़े निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
बागपत 26 सितंबर 2025 —औषधि निरीक्षक मोहित कुमार ने आज ड्रग वेयरहाउस दाहा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए और यह भी स्पष्ट किया कि दवाइयों में किसी भी प्रकार की सीलन या नमी नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान औषधि निरीक्षक द्वारा कुल 18 दवाइयों के सैंपल एकत्रित कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला (लेव) को प्रेषित किए गए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि दवाइयों का रख-रखाव मानक के अनुरूप किया जाए और समय-समय पर नियमित जांच की जाएगी।
सूचना विभाग बागपत