बागपत, दिनांक 24.09.2025
आयुक्त ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी बागपत के आदेश के क्रम में आज दिनांक 24-09-2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II जनपद बागपत, डी.पी. सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा कार्यवाही निम्नवत की गई-
- विशाल मेगामार्ट बड़ौत से साबूदाना का नमूना संग्रहित किए।
- खेकड़ा में फल विक्रेताओं से 10 किलो सड़े -गले केला को मौके पर ही नष्ट कराया ।
- दोघट, बड़ौत में पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत आयोजित लोक कल्याण मेले में 30 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को खाद्य सुरक्षा के मानकों के बारे में प्रशिक्षित किया।
- बागपत नगर पालिका में पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत आयोजित लोक कल्याण मेले में 35 स्ट्रीट फूड वेंडर्स को खाद्य सुरक्षा के मानकों के बारे में प्रशिक्षित किया। स्ट्रीट फूड वेंडर्स को प्रशिक्षण खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य एवं नेहा चौधरी द्वारा दिया गया।
डी.पी.सिंहसहायक आयुक्त (खाद्य)-II,
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन,
जनपद- बागपत।