बागपत, 24 सितंबर 2025 – उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय राज्य मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री जसवंत सिंह सैनी ने आज जनपद बागपत की राजकीय पॉलिटेक्निक, किरठल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं से विभिन्न शैक्षणिक एवं तकनीकी विषयों पर संवाद स्थापित किया और उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘आत्मनिर्भर भारत – विकसित भारत’ के संकल्प में सक्रिय भागीदार बनने का आह्वान किया।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश की भावी दिशा और दशा का निर्धारण आज के युवा करेंगे और इसके लिए तकनीकी शिक्षा, नवाचार और स्वदेशी उत्पादों के विकास पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने छात्रों से कहा कि “आप केवल नौकरी ढूँढने वाले न बनें, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।” इस दिशा में सरकार की विभिन्न योजनाएँ जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, स्टार्टअप इंडिया, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना आदि युवाओं को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने का माध्यम हैं।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने संस्थान के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और कहा कि प्रतिभा को प्रोत्साहित करना ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपनी शिक्षा को समाज और राष्ट्र निर्माण से जोड़ें और तकनीकी ज्ञान का उपयोग ग्रामों की वास्तविक समस्याओं—जैसे स्वच्छ ऊर्जा, सिंचाई, सड़क निर्माण, जल प्रबंधन और स्वास्थ्य—के समाधान में करें।
इस मौके पर मंत्री जी ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वावलंबन योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हर युवा अपने कौशल के बल पर आगे बढ़े और आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाए।
उन्होंने यह भी दोहराया कि पॉलिटेक्निक जैसे संस्थान केवल डिग्री देने के केंद्र न बनें, बल्कि इनोवेशन और रिसर्च के हब बनें। इसके लिए आवश्यक है कि शिक्षक और छात्र मिलकर परियोजनाएँ विकसित करें जो सीधे समाज की समस्याओं का हल निकालें।
मंत्री जी ने छात्रों को यह संदेश दिया कि भारत का भविष्य उनके हाथों में है और यदि युवा शक्ति अपने कौशल, परिश्रम और नवाचार से जुड़ जाए, तो ‘विकसित भारत’ का सपना शीघ्र ही साकार हो सकता है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव सहित आदि उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत