देशभर के हजारों युवा होंगे राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 में शामिल, माय भारत पर पंजीकरण हुए शुरू
प्रधानमंत्री के समक्ष अपने सुझाव दे सकेंगे बागपत के युवा, इस ऑनलाइन क्विज से होगा चयन
बागपत दिनांक 24 सितंबर 2025 – युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 का आयोजन 12 जनवरी से भारतमंडपम में किया जाएगा जिसमें देशभर के चुनिंदा हजारों युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष विकसित भारत संबंधी अपने विचार साझा करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए मेरा युवा भारत पर पंजीकरण शुरू हो गए है।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव हेतु युवाओं का चयन चार चरणों में होगा जिसमें पहले चरण में 15 अक्टूबर तक विकसित भारत प्रश्नोत्तरी आयोजित हो रही है जिसके विजेताओं को दूसरे चरण के तहत 23 अक्टूबर से 05 नवंबर तक विकसित भारत आधारित विषय पर निबंध लिखना होगा। तीसरे चरण में विकसित भारत विजन पिच डेस्क में निबंध के विजेता अपने विकसित भारत के आइडिया का राज्य स्तर पर 24 नवंबर से 08 दिसंबर तक प्रस्तुतिकरण देंगे। चौथे चरण में विकसित भारत राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन 12 जनवरी से होगा जिसमें विजेता टीमों को भारत मंडपम, नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपने विचारों को प्रतीत करने का अवसर मिलेगा।
कल्पना कीजिए कि बागपत का कोई युवा कृषि, कौशल विकास, सुशासन जैसे विषयों पर अपने विचार प्रधानमंत्री के समक्ष साझा कर रहा हो। यह सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का क्षण होगा। माय भारत केंद्र बागपत के जिला युवा अधिकारी डॉ योगेश कुमार ने बताया कि जिलेभर के युवा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग हेतु मेरा युवा भारत प्लेटफार्म के माध्यम से ऑनलाइन निःशुल्क पंजीकरण कर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।
वहीं क्विज में प्रतिभाग कर चुके युवाओं में राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार एवं स्वयंसेवक नीतीश भारद्वाज, गुलफ़्सा, अमीर खान, डिंपल कश्यप, गगन त्यागी, सागर आदि युवाओं ने बताया कि प्रश्नोत्तरी में विकसित भारत से जुड़े रोचक प्रश्न पूछे गए है जिसमें प्रतिभाग कर जागरूकता बढ़ी एवं साथ ही प्रधानमंत्री से मिलने के अवसर को लेकर उत्सुक है। वहीं विभिन्न संस्थानों में जाकर माय भारत की टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को इस क्विज की जानकारी दी जा रही है।
बागपत के युवाओं ने हमेशा अपनी ऊर्जा, मेहनत और नवाचार से पहचान बनाई है। चाहे खेल का मैदान हो, शिक्षा हो या सामाजिक पहल, यहां के युवाओं ने बार-बार यह साबित किया है कि उनमें बड़े बदलाव लाने की क्षमता है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 के जरिए अब उन्हें अवसर मिला है कि वे अपनी आवाज़ सीधे राष्ट्रीय मंच तक पहुँचाएँ और विकसित भारत @2047 के सपने में योगदान दें।
इसलिए, बागपत के हर युवा से आह्वान है—आज ही लॉग-इन कीजिए mybharat.gov.in पर, क्विज़ दीजिए और बन जाइए उस यात्रा का हिस्सा जो भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में सबसे बड़ा कदम है।
सूचना विभाग बागपत