Spread the love

कालिंदी धारा पत्रिका का हुआ विमोचन, हिंदी राजभाषा कार्यान्वयन में योगदान दे रहे कार्यालय हुए सम्मानित

हिंदी राजभाषा को अपनाकर बागपतवासियों की बेहतर सेवा कर सकेंगे संस्थान, संवैधानिक और नैतिक कर्तव्य दोनों का होगा निर्वहन

बागपत दिनांक 22 सितंबर 2025 – जनपद में केंद्र सरकार के कार्यालयों, संस्थानों एवं उपक्रमों में हिंदी राजभाषा के प्रयोग को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन कार्यालय गाजियाबाद के सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) अजय कुमार चौधरी ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 17वीं अर्धवार्षिक बैठक में शामिल हुए। बैठक में समिति के सदस्य कार्यालयों में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, बैंकों और बीमा संस्थानों में कार्यालयीन हिंदी के प्रयोग का मूल्यांकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं हिंदी गान के साथ हुआ। हिंदी गान की मधुर प्रस्तुति ने माहौल को राष्ट्रभाषा प्रेम से ओतप्रोत कर दिया, और अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट से किया गया। चौधरी चरण सिंह राष्ट्रीय पशु स्वास्थ्य संस्थान के संयुक्त आयुक्त डॉ संदीप कुमार सिंह ने स्वागत संबोधन में संस्थान के कार्यों एवं हिंदी राजभाषा के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जैसे संस्कृत से संस्कृति है वैसे ही हिंदी से हिंदुस्तान है।

बैठक के दौरान बागपत जिले के अंतर्गत कार्यरत केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों, बैंकों एवं संस्थानों में पिछले छह महीनों में हिंदी के उपयोग की स्थिति की समीक्षा की गई। सहायक निदेशक अजय कुमार चौधरी ने कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन में केंद्र सरकार के सभी कार्यालय रुचि लेकर कार्य करे। राजभाषा हिंदी को कार्यालयीन प्रयोग में लाने से हम बागपत जैसे नगर के निवासियों को सरकार की योजनाएं बेहतर ढंग से दे सकते है। भाषा लोगों की सेवा करने का सशक्त माध्यम है। इसे संवैधानिक दायित्व के साथ साथ नैतिक कर्तव्य एवं सामाजिक दृष्टि से भी देखे क्योंकि यह लोगों से जुड़ने का एक माध्यम है।

समीक्षा बैठक में सहायक निदेशक ने कहा कि सभी सदस्य कार्यालय रिपोर्ट सही से भरे, कार्यशालाओं का नियमित आयोजन हो, सभी कार्मिक हिंदी में प्रशिक्षित हो, पत्रिकाओं का हरसंभव प्रकाशन हो। साथ ही सहायक निदेशक ने उतर प्रदेश सरकार के राज्य युवा पुरस्कार से सम्मानित अमन कुमार द्वारा समिति के कार्यों में दिए जा रहे स्वैच्छिक योगदान एवं हिंदी राजभाषा के लिए प्रतिबद्धता की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान अतिथियों ने कालिंदी धारा पत्रिका के नवीन अंक का विमोचन भी किया जिसमें हिंदी में हो रहे रचनात्मक कार्यों और उपलब्धियों को संकलित किया गया है।

बैठक में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष मिन्हाजुल क़मर ने बताया कि समिति को राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसनीय श्रेणी में सम्मान मिला है जिसमें सभी सदस्य कार्यालयों एवं समिति द्वारा किए जा रहे नवाचारी प्रयासों जैसे हिंदी सेतु एप, कालिंदी धारा पत्रिका आदि का विशेष योगदान रहा। उन्होंने कहा कि अब समिति का लक्ष्य राजभाषा कीर्ति पुरस्कार है जिसके लिए सभी मानक सुनिश्चित करते हुए कार्य किया जाएगा।

वहीं समिति सचिव एवं वरिष्ठ राजभाषा प्रबंधक अभय नाथ मिश्र ने कहा कि समिति के उद्देश्य को मजबूती देते हुए उपसमिति की बैठक का आयोजन तिमाही के बजाय दो माह के अंतराल में करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही एक नई पहल करते हुए स्थानीय बैनर फ्लैस डिजाइनर आदि के लिए हिंदी कार्यशाला के आयोजन की घोषणा की गई। साथ ही वर्तमान में समिति से 22 कार्यालय जुड़ चुके हैं। उन्होंने सदस्य कार्यालयों से सुझाव आमंत्रित किए, जिससे समिति की कार्यप्रणाली और अधिक मजबूत एवं प्रभावशाली बन सके।

हिंदी के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए नियमित समीक्षा बैठकों में भागीदारी कर उत्कृष्ट योगदान देने वाले संस्थानों में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब एवं सिंध बैंक को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं सेंटल बैंक ऑफ इंडिया के सहायक प्रबंधक पंकज मलिक ने गृह मंत्री के हिंदी दिवस संदेश का पाठन किया एवं लीला राजभाषा, लीला प्रवाह, हिंदी शब्द सिंधु आदि की जानकारी दी।

कार्यक्रम का समापन संस्थान के सहायक आयुक्त डॉ. विकास गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और आयोजन में योगदान देने वाले कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया। हिंदी सेतु एप विकसित करने एवं कालिंदी धारा पत्रिका के तकनीकी संपादन के लिए युवा अमन कुमार को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम आयोजन में डॉ ओमदत्त आर्य, डॉ हिमांशु शर्मा, डॉ विकास गुप्ता, उमेश शर्मा, शैलेश कुमार, भूपेंद्र, डॉ योगेश कुमार आदि का योगदान रहा।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×