बागपत,21.9.2025
आयुक्त ,खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 एवं जिलाधिकारी अस्मिता लाल के आदेश के क्रम में आगामी पर्वों- नवरात्रि, दशहरा पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर व्रत की मिठाइयों, दुग्ध उत्पाद, घी, कुट्टू आटा, सिंघाड़ा आटा, व अन्य फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु आज दिनांक 21-09-2025 को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II जनपद बागपत, डी.पी. सिंह के निर्देशन में विशेष छापामार अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा 02 विधिक नमूने संग्रहित किया , 28 किलो कुट्टू आटा सीज किया एवं सड़े – गले एवं कटे हुए फलों को मौके पर नष्ट कराया –
- सुनील किराना स्टोर , बड़ोत से कुट्टू आटा का नमूना संग्रहित, तथा 28 किलो कुट्टू आटा को सीज किया।
- मुकेश पुत्र श्री खेमचंद ,निकट जिमाना टोल से दूध का नमूना संग्रहित।
- नगर पालिका बडौत में नेहरू रोड पर सड़े- गले एवं कटे हुए फलों (10 किलो सेब, 20 दर्जन केला एवं 5 किलो पपीता) को मौके पर ही नष्ट कराया । संग्रहित नमूनो को खाद्य प्रयोगशाला जांच हेतु प्रेषित किया गया ।जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
खाद्य सुरक्षा टीम में सहायक आयुक्त (खाद्य) ll डी.पी.सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ,राजेश कुमार गुप्ता,खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य सम्मिलित रहे।*सूचना विभाग बागपत*