जिलाधिकारी ने शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांग पेंशन व अन्य लाभार्थी पारक योजनाओं के तहत कैंप लगाए गए।
बागपत, 20 सितंबर 2025 – जनसामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को प्रातः 10:00 से दोपहर 2:00 बजे तक जनपद की समस्त तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है, जिसके क्रम में आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनसामान्य की शिकायतें सुनीं और संबंधित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। खेकड़ा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
बागपत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में आज 29 शिकायत प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 8 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में आज49 शिकायतें प्राप्त हुई मौके पर चार का निस्तारण किया गया।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से कैंप भी लगाया जाता है, जिसमें पेंशन, दिव्यांग, राशन कार्ड, आयुष्मान, आवास आदि संबंधित विभागों के स्टाल लगाए जाते हैं और संबंधित लाभार्थी का प्राथमिकता के आधार पर कार्य किया जाता है।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार एवं शासन गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं, सभी संबंधित अधिकारीगण गंभीरता के साथ तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें और मौके पर जाकर संबंधित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित कराएं।
इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम ,एसडीएम खेकड़ा निकेत वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तीरथ लाल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
सूचना विभाग बागपत