Spread the love

मिशन रोजगार: युवाओं को मिला सम्मानजनक रोजगार और बेहतर भविष्य की गारंटी

युवाओं के भविष्य को लेकर शासन प्रतिबद्ध, रोजगार मेलों से खुल रहे नए अवसरों के द्वार

बागपत, 19 सितम्बर 2025 — युवाओं को रोज़गार उपलब्ध कराने और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से मिशन रोजगार के अंतर्गत विकास भवन में एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन ने न केवल जिले के युवाओं को नए अवसर प्रदान किए बल्कि यह भी संदेश दिया कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

मेले में कुल चार प्रतिष्ठित कंपनियों आकृति ज्वेलक्राफ्टज़, गार्डनस नीड प्राइवेट लिमिटेड, सिद्धि इन्फोनेट प्राइवेट लिमिटेड एवं पेटीएम की हायरिंग पार्टनर एजेंसी ने प्रतिभाग किया। इन कंपनियों ने युवाओं के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया चलाई, जिसमें तकनीकी, प्रबंधन, ग्राहक सेवा और सुरक्षा संबंधी कार्यक्षेत्र शामिल रहे। आयोजन में कुल 474 अभ्यर्थियों ने भाग लिया और कंपनियों के प्रतिनिधियों से प्रत्यक्ष संवाद का अवसर प्राप्त किया। युवाओं ने इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और योग्यता परीक्षण जैसी चरणबद्ध चयन प्रक्रिया से होकर गुजरते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अंततः 121 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जिन्हें 11 हजार से 25 हजार रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा।

विशेष बात यह रही कि मेले में ग्रामीण और शहरी दोनों पृष्ठभूमि के युवा शामिल हुए। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि इस प्रकार के रोजगार मेले उनके लिए नए अवसरों के द्वार खोलते हैं, क्योंकि यहां उन्हें सीधे प्रतिष्ठित कंपनियों से जुड़ने का अवसर मिलता है। इससे न केवल समय और संसाधनों की बचत होती है, बल्कि प्रतिस्पर्धी माहौल में वे अपने कौशल को भी परख पाते हैं। यह रोजगार मेला सरकार की युवाओं के प्रति प्रतिबद्धता का स्पष्ट प्रमाण है, जिसमें रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ कौशल विकास और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को भी आगे बढ़ाया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने सभी युवाओं को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिलाधिकारी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र है — हमेशा सकारात्मक सोच रखना और निरंतर सीखते रहना। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने कार्यस्थल पर पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करें।

युवाओं में रोजगार मेला लेकर उत्साह साफ दिखा। चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि यह अवसर उनके जीवन में नई शुरुआत जैसा है। कुछ युवाओं ने बताया कि उन्हें लंबे समय से उपयुक्त नौकरी की तलाश थी, और यह आयोजन उनके लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया है। सरकार की यह पहल प्रदेश के उन हजारों युवाओं के लिए भी प्रेरणादायी है, जो बेहतर रोजगार की तलाश में हैं। रोजगार मेलों के माध्यम से न केवल युवाओं को अवसर मिल रहे हैं बल्कि उद्योग जगत को भी प्रशिक्षित और सक्षम मानव संसाधन उपलब्ध हो रहा है। यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने और प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।

इस अवसर पर जिला सेवा योजना अधिकारी विपिन कुमार, सहायक श्रम आयुक्त गोविंद यादव ,आईटीआई प्रधानाचार्य परवेज ,जीएम डीआईसी अर्चना तिवारी, सहित पॉलिटेक्निक आदि विद्यालय के उपस्थित रहे।

सूचना विभाग बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×