Spread the love

पारदर्शिता से हो मिल संचालन, किसानों के लिए सुनिश्चित हों सभी मूलभूत सुविधाएँ

मिल का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली एवं गन्ना पेराई सत्र की तैयारियों का किया अवलोकन

बागपत, 19 सितम्बर 2025 — रमाला सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड की वार्षिक सामान्य निकाय बैठक शुक्रवार को जिलाधिकारी/सभापति अस्मिता लाल की अध्यक्षता में मिल परिसर, रमाला में सम्पन्न हुई। बैठक में गन्ना किसानों के हित, मिल संचालन और आगामी गन्ना पेराई सत्र से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के उपरांत जिलाधिकारी ने मिल की कार्यप्रणाली, उत्पादन व्यवस्था और गन्ना पेराई सत्र की तैयारियों का भी स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मशीनरी, शुगर उत्पादन प्रक्रिया और रखरखाव संबंधी कार्यों का अवलोकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समयसीमा में सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली जाएं ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने 15 अक्टूबर तक ट्रायल रन पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि मिल का संचालन समय पर और सुचारू ढंग से सुनिश्चित किया जाए।

जिलाधिकारी ने किसानों की मूलभूत सुविधाओं पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि मिल परिसर में किसानों के लिए पेयजल, विश्राम स्थल, छायादार शेड, शौचालय और शिकायत निवारण केंद्र जैसी व्यवस्थाएँ प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में मिल प्रशासन द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे डिजिटल नवाचारों पर भी चर्चा हुई। अब गन्ना आपूर्ति और भुगतान से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर उपलब्ध है। ई-गन्ना ऐप और स्मार्ट गन्ना किसान पोर्टल के माध्यम से किसान गन्ना सर्वे, बेसिक कोटा, कैलेंडर पर्चियाँ, समिति पर्ची निर्गमन, ओवरलोड पर्ची समायोजन, मिल पर्ची पर तौले गए गन्ने का विवरण और भुगतान की स्थिति आसानी से देख सकते हैं। साथ ही शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-121-3203 भी उपलब्ध है।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने कहा कि सरकार किसानों के हितों के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रशासन की सजगता और किसानों के सहयोग से मिल संचालन पारदर्शी व सुचारू ढंग से होगा और जिले के कृषक लाभान्वित होंगे। उन्होंने किसानों से भी अपील की कि वे तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करें और अपनी समस्याएँ सीधे पोर्टल या हेल्पलाइन पर दर्ज कराएँ।

बैठक में समिति के पदाधिकारियों, मिल अधिकारियों और बड़ी संख्या में गन्ना किसानों ने भागीदारी की। बैठक का संचालन मिल प्रबंधक द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह मिल प्रबंधक विवेक कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

सूचना विभाग, बागपत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×