उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु गोविंद सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन, 30 सितंबर है अंतिम तिथि
बागपत दिनांक 19सितंबर 2025 — उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए गुरु गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार हेतु पात्र आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार उन व्यक्तियों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय, और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट और समर्पित कार्य किया है। इस पुरस्कार के तहत रुपये एक लाख का नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान गुरु गोविन्द सिंह जी के जन्मदिवस, 5 जनवरी, को एक भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।

इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले महानुभाव का भारत का मूल नागरिक होना अनिवार्य है, और उसे पुरस्कार पर विचार किए जाने वाले वर्ष में उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर सामान्यतः निवास करना चाहिए। आवेदक के कार्य मानवाधिकारों की रक्षा, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय होने चाहिए। साथ ही, यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि इस पुरस्कार के अंतर्गत पूर्व में आवेदक को राज्य सरकार द्वारा यह पुरस्कार न प्रदान किया गया हो।
जो व्यक्ति बागपत जनपद में निवास करते हैं और इन क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है, वे अपने कार्यों का तथ्यात्मक विवरण और अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ अपने आवेदन 30 सितम्बर, 2025 तक जिला विकास अधिकारी, बागपत के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन चार प्रतियों में प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य है। आवेदक के प्रस्ताव को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त आख्या के साथ प्रेषित किया जाएगा, जिसमें यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित किया जाएगा कि आवेदक के विरुद्ध कोई आपराधिक मामला लंबित या प्रचलित नहीं है और उन्हें किसी भी आपराधिक मामले में न्यायालय द्वारा दंडित नहीं किया गया है।
जिन व्यक्तियों ने मानवाधिकार, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे अपने योगदान को पहचान दिलाएं। अधिक जानकारी और आवेदन पत्र के लिए जिला विकास अधिकारी, बागपत के कार्यालय से किसी भी कार्यदिवस में संपर्क किया जा सकता है।
सूचना विभाग बागपत